काशीपुर: मुरादाबाद रोड पर सूद हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
बता दें, काशीपुर के वार्ड नंबर-13 के गौतम नगर के रहने वाले 52 वर्षीय सुभाष चन्द्र शर्मा की हरियावाला में फेब्रिकेशन वर्कशॉप है. शुक्रवार देर रात वर्कशॉप बंद कर वह घर आ रहे थे. मुरादाबाद रोड पर सूद हॉस्पिटल के निकट बाइक मोड़ते समय तेज रफ्तार एक स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मौके पर ही सुभाष की मौत हो गयी.
पढ़ें- मसूरी में दिखा लैपर्ड कैट, तेंदुआ समझ लोगों में मची अफरा-तफरी
देर रात हुए हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सुभाष उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद का रहने वाला था. करीब 25 वर्ष साल पहले वो यहां आकर बस गया था. सुभाष के परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी है.