ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित खरमासी कॉलोनी निवासी बाबूराम अपने बेटे जयप्रकाश के साथ बादली टांडा नामक स्थान से भांजी की लग्न समारोह से वापस आ रहे थे. इस दौरान अलीगंज रोड पर फसियापुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

Bike rider dies after being hit by truck
ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध की मौत
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 6:34 PM IST

काशीपुर: नगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, राहगीरों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए रामनगर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, काशीपुर में रामनगर रोड स्थित खरमासी कॉलोनी निवासी बाबूराम अपने बेटे जयप्रकाश के साथ बादली टांडा नामक स्थान से भांजी की लग्न समारोह से वापस आ रहे थे. इस दौरान अलीगंज रोड पर फसियापुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर बैठे बाबूराम की ट्रक से कुचलने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि, जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- देहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल

वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रोडवेज की टक्कर से साइकिल सवार की मौत: काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. राहगीरों ने शख्स को 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद रोडवेज बस को कब्जे में लेकर पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

काशीपुर: नगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, राहगीरों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए रामनगर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, काशीपुर में रामनगर रोड स्थित खरमासी कॉलोनी निवासी बाबूराम अपने बेटे जयप्रकाश के साथ बादली टांडा नामक स्थान से भांजी की लग्न समारोह से वापस आ रहे थे. इस दौरान अलीगंज रोड पर फसियापुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर बैठे बाबूराम की ट्रक से कुचलने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि, जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- देहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल

वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रोडवेज की टक्कर से साइकिल सवार की मौत: काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. राहगीरों ने शख्स को 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद रोडवेज बस को कब्जे में लेकर पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Apr 28, 2022, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.