खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में सितारगंज रोड पर तेज रफ्तार बाइक सीधे कार से जा टकराई. जिसमें बाइक एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा में सितारगंज रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार चालक गाड़ी को बैक कर रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सीधे कार से जा टकराई. बाइक पर तीन युवक सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की स्पीड काफी तेज थी और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. जिस कारण बाइक युवक हादसे का शिकार हो गए.
इस हादसे में बाइक सवार चावल व्यवसायी के नाबालिग बेटे अदनान (उम्र 17 वर्ष) निवासी अमाऊ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, शाहिद अंसारी पुत्र असफाक (उम्र 18 वर्ष) निवासी गोटिया और सुहेल पुत्र बाबू (उम्र 22 वर्ष) निवासी मुख्य बाजार खटीमा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आनन फानन में उन्हें एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि हायर सेंटर रेफर किए गए शाहिद की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की. साथ ही पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. अदनान एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था. वो अपने घर का इकलौता बेटा था. अदनान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Ankita Murder Case: वनंत्रा रिजॉर्ट में विनोद आर्य के साथ घुसे चार लोग, पुलिसकर्मी बने रहे मूकदर्शक