काशीपुर: किच्छा में लंबे समय से श्रमिक आंदोलन पर बैठे हैं. इन आंदोलनकारी श्रमिकों से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत मुलाकात करने के लिए किच्छा जा रहे हैं. वहीं, अपने दौरे के बीच में टिकैत जसपुर के रेडिसन होटल पहुंचे. जहां किसानों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता भी की. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान भी मौजूद रहे.
प्रेस वार्ता में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपना काम ठीक करेंं, सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें और संगठनों पर ध्यान दे. यदि संगठन होगा तो आंदोलन भी होगा और सरकार की गलत पॉलिसी का विरोध होगा. अगर विरोध नही होगा तो बस 1200 रुपए प्रति क्विंटल धान बेचना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: CM धामी की बैठक छोड़ गाली देते हुए सर्किट हाउस से बाहर निकले कांग्रेस विधायक, पुलिस से भी उलझे
उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतरी. सरकार झूठिस्तान की बादशाह हो रही है. अगर दुनिया में झूठ बोलने की प्रतियोगिता होगी तो, उसमें भारत सरकार के लोग ही जीतेंगे. वही, फसलों के भुगतान को लेकर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की पायलट प्रोजेक्ट योजना डिजिटल इंडिया है, ऐसे ही फसलों को डिजिटल कर दी जाए और फसल डिजिटल तौल दिया जाए और जब तक किसान अपने घर पहुंचे उसके खाते में पैसा पहुंच जाए.