रुद्रपुर: ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र पंचायत को मिलने वाले बजट में 20 प्रतिशत कटौती मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने रुद्रपुर ब्लॉक पहुंचकर तालाबंदी की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायतों को दिए जाने वाले बजट में कटौती बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
विकास खंड रुद्रपुर के जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोतले हुए ब्लॉक में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर केंद्र सरकार ने क्षेत्र पंचायत हेतु 30 प्रतिशत बजट की संस्तुति की थी. लेकिन बजट में राज्य सरकार ने 20 प्रतिशत कटौती कर मात्र 10 प्रतिशत क्षेत्र पंचायतों के लिए संस्तुति की गई, जो क्षेत्र के विकास में बाधा बनेगी.
पढ़ें: चमोली: आज से खुल गई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी
वहीं, 20 प्रतिशत बजट की कटौती किये जाने के संबंध में एक घंटे का सांकेतिक तालाबंदी किया गया. वहीं ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा है. जिसमें क्षेत्र पंचायत की हिस्सेदारी में की गई 20 प्रतिशत कटौती को वापस लेने की मांग की है.