बाजपुर/काशीपुरः उधमसिंह नगर के बाजपुर के कोसी नदी पर अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की. एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार युसूफ अली ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली के साथ मिलकर छापा मारा और 5 डंपर, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन में पकड़े. टीम ने सभी वाहनों को सीज किया.
वहीं, प्रशासन की टीम को देख खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और वाहन लेकर भागने लगे. बता दें कि पिछले काफी समय से सुल्तानपुर पट्टी के कोसी खनन क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर एसडीएम तथा राजस्व विभाग पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा और अवैध खनन करते 11 वाहनों को मौके पर पकड़कर सीज किया.
ये भी पढ़ेंः सौंग नदी में जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंसे 8 लोग, रायवाला पुलिस ने किया रेस्क्यू
बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कोसी तथा दाबका खनन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किसी भी कीमत पर करने नहीं दिया जाएगा और ना ही ओवरलोड वाहनों को चलने दिया जाएगा. कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.