रामनगर: कुमाऊं की प्रचलित बैठकी होली का रंग लोगों पर चढ़ना शुरू हो गया है. नैनीताल जिले के रामनगर में आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर बैठकी होली का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में होली गायकों ने स्वांग प्रस्तुत कर सुरों की छठा बिखेरी.
रामनगर में स्वर साधना संगीत विद्यालय की तरफ से बैठकी होली का आयोजन किया गया. होली महोत्सव रामनगर कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर की.
पढ़ें: यूएस कार्निवल में सीएम त्रिवेंद्र ने लिया हिस्सा, उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर
इस कार्यक्रम में अलग-अलग शहरों के होली गायकों ने प्रतिभाग किया. होली महोत्सव में गायकों ने स्वांग प्रस्तुत कर अपने सुरों से हर किसी को मंत्र-मुगध कर दिया. होली गायकों के राग, होली के गाने और भक्ति गीतों से पूरे माहौल में रंग जमा दिया.
पढ़ें: मिशन 2022 के लिए अभी से जुटे बंशीधर भगत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
वहीं हीरा बल्लभ पाठक ने बताया कि व्रज परंपरा के होली के आधार पर कार्यक्रम किया जाता है और अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए पूष के पहले रविवार से बैठकी होली का आयोजन किया जाता है और टीके पर इसका समापन होता है.