काशीपुर: शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. ये यात्रा बीते दिनों जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35(A) को खत्म करने के सम्मान में निकाली गई थी. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बताया कि सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए तिरंगा फहराया गया है.
बता दें कि तिरंगा यात्रा काशीपुर के महाविद्यालय परिसर में निकाली गई. कार्यक्रम में मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ता मनीष राणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से 72 साल से चली आ रही लड़ाई को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया. सरकार की इस पहल से अखंड भारत की परिकल्पना साकार हुई है.
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद सरकार के इस फैसले का स्वागत करता है. सरकार के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए ही इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है. यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर देशभक्ति नारे लगाए.