ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल युवकों की हालत गंभीर, परिजनों ने चालक पर कार्रवाई की मांग - ROAD ACCIDENT IN PAURI

सड़क हादसे में घायल हुए दो सगे भाइयों के परिजनों ने पुलिस से मुलाकात की. साथ ही डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Pauri road accident
परिजनों ने चालक पर कार्रवाई की मांग (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 8:55 AM IST

पौड़ी: जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं पौड़ी ब्लॉक के कौडला गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों के डंपर से घायल हो गए थे. जिसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग. परिजनों का कहना था कि नेपाली मूल के वाहन चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के चलते उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. ऐसे में वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.

पौड़ी ब्लॉक के सत्याखाल-पौड़ी मोटरमार्ग पर बीते दिनों डंपर की चपेट में आने से कौडला गांव के रहने वाले दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ लापरवाई, तेजी से वाहन चलाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. क्षेत्रीय ग्रमीणों ने परिजनों के साथ कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी.

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कौडला गांव की रहने वाली पुष्पा देवी ने कहा कि 22 नवंबर को उनके दोनों बेटे ध्रुव नैथानी और सौरभ नैथानी अपने गांव से पौड़ी के लिए स्कूटी से आ रहे थे. पास के सिरोली गांव के समीप नेपाली मूल के डंपर चालक ने अपने वाहन को बैक करते हुए दोनों भाइयों को टक्कर मार दी. इस घटना में 23 वर्षीय ध्रुव की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद से ही डंपर चालक फरार चल रहा है. उन्होंने आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

कहा कि प्रशासन नियमों को ताक पर रखकर नेपाली मूल के व्यक्तियों के लाइसेंस जारी कर दिए हैं. उन्होंने सभी नेपाली मूल के वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करने की भी मांग उठाई है. कहा कि नेपाली मूल के लोगों के आसानी से आधार और फिर ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं. जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
पढ़ें-

पौड़ी: जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं पौड़ी ब्लॉक के कौडला गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों के डंपर से घायल हो गए थे. जिसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग. परिजनों का कहना था कि नेपाली मूल के वाहन चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के चलते उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. ऐसे में वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.

पौड़ी ब्लॉक के सत्याखाल-पौड़ी मोटरमार्ग पर बीते दिनों डंपर की चपेट में आने से कौडला गांव के रहने वाले दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ लापरवाई, तेजी से वाहन चलाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. क्षेत्रीय ग्रमीणों ने परिजनों के साथ कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी.

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कौडला गांव की रहने वाली पुष्पा देवी ने कहा कि 22 नवंबर को उनके दोनों बेटे ध्रुव नैथानी और सौरभ नैथानी अपने गांव से पौड़ी के लिए स्कूटी से आ रहे थे. पास के सिरोली गांव के समीप नेपाली मूल के डंपर चालक ने अपने वाहन को बैक करते हुए दोनों भाइयों को टक्कर मार दी. इस घटना में 23 वर्षीय ध्रुव की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद से ही डंपर चालक फरार चल रहा है. उन्होंने आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

कहा कि प्रशासन नियमों को ताक पर रखकर नेपाली मूल के व्यक्तियों के लाइसेंस जारी कर दिए हैं. उन्होंने सभी नेपाली मूल के वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करने की भी मांग उठाई है. कहा कि नेपाली मूल के लोगों के आसानी से आधार और फिर ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं. जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.