काशीपुर: उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा-2018 में सबसे कम उम्र की जज अवंतिका चौधरी बनेंगी. ये परीक्षा उन्होंने अपने पहले प्रयास में पास की है. काशीपुर स्थित अपने घर पहुंची अवंतिका चौधरी का परिजनों ने जोरदार स्वागत किया. अवंतिका चौधरी ने काशीपुर के ही कटोराताल स्थित छावनी चिल्ड्रन स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की थी.
इस मौके पर अवंतिका चौधरी ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वो अपने परिवार को देती हैं. उन्होंने कहा कि सभी को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित किए गए थे. इन परिणामों में अपने पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली अवंतिका चौधरी सबसे कम उम्र की हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, खराब स्ट्रीट लाइटों से हादसों का खतरा बढ़ा
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा-2018 में जसमीत कौर टॉपर रही. वहीं, रुचिका गोयल दूसरे और कार्तिकेय जोशी तीसरे स्थान पर रहे.