ETV Bharat / state

सितारगंज पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश - Sitarganj police accused of assaulting women

सितारगंज पुलिस पर देर रात घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार और कांग्रेस नेता ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के मुलाकात की और कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी.

Sitarganj police
सितारगंज पुलिस
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 8:27 AM IST

रुद्रपुर: जनपद में पुलिस द्वारा देर रात घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार, ग्रामीण और कांग्रेस नेता ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सितारगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी भी दी. साथ ही मामले में मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित आयोग को शिकायत करने की बात कही है.

बता दें कि, गोठा गाव के ग्रामीणों ने सितारगंज पुलिस पर रात्रि घर में घुसकर एक युवक को पीटते हुए ले जाने और विरोध करने पर परिजनों व आसपास के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सितारगंज पुलिस पर उसके भाई पर राजनीतिक जनप्रतिनिधि के इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों पर परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि रात में पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. वहीं, पड़ोस में रहने वाली गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि आज वह ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव करेंगे.

सितारगंज पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व अभद्रता का आरोप.

पढ़ें: Chardham Yatra: आज 14 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, उत्साह में कमी नहीं

दरअसल, आपदा के बाद 20 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा शक्तिफार्म के गोठा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी का घेराव कर सड़क बनाने की मांग करने लगे थे. लेकिन विधायक के दोनों गनरो द्वारा लोगों को हटाने का प्रयास किया गया. तो ग्रामीण भड़क उठे और गनर और ग्रामीणों के बिछी धक्का मुक्की शुरू हो गई. जिसके बाद देर रात सिपाही की तहरीर पर पहुंची. वहीं, पुलिस द्वारा गामीणों के खिलाफ सिपाही के साथ अभद्रता व सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर रात ही में सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं, इस दौरान सितारगंज पुलिस द्वारा देर रात में उसके घर मे दबिश देते हुए सतेंद्र सहित परिजनों और आसपास के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. आज कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक नारायण पाल परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया.

रुद्रपुर: जनपद में पुलिस द्वारा देर रात घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार, ग्रामीण और कांग्रेस नेता ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सितारगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी भी दी. साथ ही मामले में मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित आयोग को शिकायत करने की बात कही है.

बता दें कि, गोठा गाव के ग्रामीणों ने सितारगंज पुलिस पर रात्रि घर में घुसकर एक युवक को पीटते हुए ले जाने और विरोध करने पर परिजनों व आसपास के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सितारगंज पुलिस पर उसके भाई पर राजनीतिक जनप्रतिनिधि के इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों पर परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि रात में पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. वहीं, पड़ोस में रहने वाली गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि आज वह ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव करेंगे.

सितारगंज पुलिस पर महिलाओं से मारपीट व अभद्रता का आरोप.

पढ़ें: Chardham Yatra: आज 14 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, उत्साह में कमी नहीं

दरअसल, आपदा के बाद 20 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा शक्तिफार्म के गोठा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी का घेराव कर सड़क बनाने की मांग करने लगे थे. लेकिन विधायक के दोनों गनरो द्वारा लोगों को हटाने का प्रयास किया गया. तो ग्रामीण भड़क उठे और गनर और ग्रामीणों के बिछी धक्का मुक्की शुरू हो गई. जिसके बाद देर रात सिपाही की तहरीर पर पहुंची. वहीं, पुलिस द्वारा गामीणों के खिलाफ सिपाही के साथ अभद्रता व सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर रात ही में सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं, इस दौरान सितारगंज पुलिस द्वारा देर रात में उसके घर मे दबिश देते हुए सतेंद्र सहित परिजनों और आसपास के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. आज कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक नारायण पाल परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.