काशीपुर: क्षेत्र में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है. अब पुलिस बैंकों द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप पर ग्राहकों के साथ समय-समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगी. वहीं, पुलिस इस व्हाट्सअप ग्रुप पर पुलिस एटीएम से रुपए निकालते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी ग्राहकों को जागरुक करेगी और इस व्हाट्सएप ग्रुप में बैंक ग्राहकों के अलावा पुलिस कर्मी भी रहेंगे. ये जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में बैंक अधिकारियों के साथ साझा की.
बता दें कि साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें ATM के माध्यम से की गई साइबर ठगी की घटनाओं और इसके बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस मौके पर एसएसपी ने सभी बैंक अधिकारियों को अपने बैंकों में इमरजेंसी सायरन दुरुस्त रखने के लिए कहा है. साथ ही एटीएम और बैंकों में गार्ड तैनाती आदि की समुचित व्यवस्था करने और सावधानियों के बड़े साइन बोर्ड बैंक में लगवाने के लिए भी कहा गया.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
इस मौके पर बैंक अधिकारियों को बैंकों के अंदर और बाहर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की समय-समय पर नियमित रूप से रख-रखाव करने की हिदायत भी दी गई. वहीं, मीडिया ग्रुप में भी बैंकों की सूचना डलवाने और ग्राहक जागरुकता रैली निकालने पर भी चर्चा की गई. इस दौरान एएसपी ने बैंक अधिकारियों से बैंक परिसर के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था कराने को कहा है. साथ ही ग्राहकों के किए जाने वाले हेवी मनी ट्रांजैक्शन के बारे में संबंधित थाने में सूचना देने की बात कही है.