खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवासीय दौरे पर खटीमा आ रहे हैं. ऐसे में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों आशा कार्यकत्री सीएम के कैंप कार्यालय का घेराव करने पहुंची. स्थानीय प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इससे आक्रोशित आशाओं ने तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
बता दें कि आशा कार्यकत्रियां लंबे समय से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के हर तहसील पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय खटीमा दौरे पर पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल सहित अन्य जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकत्रियों ने खटीमा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर कूच किया, लेकिन प्रशासन ने उन्हें खटीमा तहसील पर रोक दिया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही शुरू, NH-9 स्वाला के पास बंद
इससे नाराज होकर आशाओं ने खटीमा तहसील गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. आशा हेल्थ वर्कर उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा राज्य सरकार आशाओं का उत्पीड़न करने में लगी हुई है. एक माह से आशाएं पूरे प्रदेश में लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं.
हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने खटीमा कैंप कार्यालय जा रहे थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने हमें तहसील गेट पर ही रोक दिया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा किया जाए.