काशीपुर: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में काशीपुर में राजकीय चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पीसीसी सचिव अलका पाल का साथ मिला है. वरिष्ठ नेता ने धरना स्थल पर पहुंच कर आशा कार्यकर्ताओं का समर्थन किया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान हथेली पर रख कर अपने कार्य को अंजाम दिया है. इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार उनकी मांगों को दरकिनार कर रही है. ऐसे में साफ तौर पर जाहिर है कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार आशा कार्यकर्ताओं, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, किसानों और मजदूरों के हितों के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के पोस्टरों से छेड़छाड़, बीजेपी पर लगे आरोप
उन्होंने कहा कि कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही कोरोना मेडिकल किट को घर-घर जा कर पहुंयाया है. ऐसे में अब प्रदेश सरकार को चाहिए कि आशा कार्यकर्ताओं की जायज मांगों का तत्काल संज्ञान लेकर उसे पूरा जल्द पूरा करे. वहीं, अलका पाल ने कहा कि अगर राज्य सरकार आशा कार्यकर्ताओं की मांगों का संज्ञान जल्द नहीं लेती है, तो वो खुद आशा वर्कर्स के समर्थन में आमरण अनशन करेंगी.