काशीपुरः लॉकडाउन के चलते धार्मिक आयोजनों से अपना जीवन यापन करने वाले तमाम लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में काशीपुर की आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े कलाकारों ने मूक प्रदर्शन किया और सरकार से आर्थिक मदद की अपील की. इस दौरान कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया.
काशीपुर की आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी ने सरकार से रात 11 बजे तक माता की चौकी का आयोजन करने की अनुमति दिए जाने की मांग की. इस दौरान कलाकारों ने कहा कि उनके सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में वो माता की चौकी का आयोजन करना चाहते हैं. साथ ही कहा कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः प्रशासन की एक गलती ग्रामीणों पर पड़ सकती है भारी, ये है वजह
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कहा कि कलाकार लोग जागरण और अन्य धार्मिक आयोजनों से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इससे पहले माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद उन्हें अपना काम स्थगित करना पड़ा था. लॉकडाउन के बाद उनका काम पूरी तरह से बंद हो गया है. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. वहीं, उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से आर्थिक मदद करने की मांग की है.