ETV Bharat / state

काशीपुर के अनूप सिंह ने बनाई ड्राई सैनिटाइज किट, लैपटॉप, मोबाइल और नोट को कर सकते हैं सैनिटाइज

कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी में रहने वाले और आइनेक्स केमिकल इंजीनियर के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने ड्राई सैनिटाइज किट बनाई है. अनूप के मुताबिक यह मशीन पूरी तरह से कीटाणु मारने में सक्षम है.

काशीपुर उधम सिंह नगर कोरोना समाचार , kashipur dry sanitizing kit news
ड्राई सैनिटाइज किट .
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:45 PM IST

काशीपुर: विश्वभर के साथ-साथ देशभर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए रोजाना नई तकनीकें सामने आ रही है. कहीं कोई मास्क, सैनिटाइजर बना रहा है तो कोई फेस शिल्ड बनाकर देश सेवा कर रहा है. इसी बीच काशीपुर के रहने वाले अनूप सिंह ने एसिड राइट सेंटेंस किट तैयार की है, जिससे आप लैपटॉप, मोबाइल, पर्स और नोट तक सैनिटाइज कर सकते हैं.

ड्राई सैनिटाइज किट .
कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी में रहने वाले और आइनेक्स केमिकल इंजीनियर के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने ड्राई सैनिटाइज किट बनाई है. अनूप के मुताबिक यह मशीन पूरी तरह से कीटाणु मारने में सक्षम है. यह मशीन न्यूक्लिक एसिड, बैक्टीरिया तथा सूक्ष्म कीटाणु मार सकती है. उनके मुताबिक कोरोना जैसे वायरस चिकनी सतह के सामानों पर घंटों रह सकता है. ऐसे में यह किट काफी फायदेमंद साबित होगी. उनका दावा है कि इस किट से लैपटॉप, मोबाइल और नोट तक सैनिटाइज किए जा सकते हैं. साथ ही यह किट पराबैंगनी विकिरण अर्थात रेडिएशन के माध्यम से महज 15 मिनट में सामान पर लगे सभी कीटाणु मार सकती है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कुल संक्रमित मरीज 46, देश में अब तक 590 की मौत

इस मशीन में एक बार में 45 किलो तक सामान सैनिटाइज किया जा सकता है. साथ ही 3 से 4 लाख रुपये तक एक बार में सैनिटाइज किए जा सकते हैं. अनूप ने मशीन की प्रमाणिकता के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में अप्लाई किया है. इस मशीन की कीमत करीब 7250 रुपये बताई जा रही है.

काशीपुर: विश्वभर के साथ-साथ देशभर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए रोजाना नई तकनीकें सामने आ रही है. कहीं कोई मास्क, सैनिटाइजर बना रहा है तो कोई फेस शिल्ड बनाकर देश सेवा कर रहा है. इसी बीच काशीपुर के रहने वाले अनूप सिंह ने एसिड राइट सेंटेंस किट तैयार की है, जिससे आप लैपटॉप, मोबाइल, पर्स और नोट तक सैनिटाइज कर सकते हैं.

ड्राई सैनिटाइज किट .
कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी में रहने वाले और आइनेक्स केमिकल इंजीनियर के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने ड्राई सैनिटाइज किट बनाई है. अनूप के मुताबिक यह मशीन पूरी तरह से कीटाणु मारने में सक्षम है. यह मशीन न्यूक्लिक एसिड, बैक्टीरिया तथा सूक्ष्म कीटाणु मार सकती है. उनके मुताबिक कोरोना जैसे वायरस चिकनी सतह के सामानों पर घंटों रह सकता है. ऐसे में यह किट काफी फायदेमंद साबित होगी. उनका दावा है कि इस किट से लैपटॉप, मोबाइल और नोट तक सैनिटाइज किए जा सकते हैं. साथ ही यह किट पराबैंगनी विकिरण अर्थात रेडिएशन के माध्यम से महज 15 मिनट में सामान पर लगे सभी कीटाणु मार सकती है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कुल संक्रमित मरीज 46, देश में अब तक 590 की मौत

इस मशीन में एक बार में 45 किलो तक सामान सैनिटाइज किया जा सकता है. साथ ही 3 से 4 लाख रुपये तक एक बार में सैनिटाइज किए जा सकते हैं. अनूप ने मशीन की प्रमाणिकता के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में अप्लाई किया है. इस मशीन की कीमत करीब 7250 रुपये बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.