खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में आंगनबाड़ी वर्कर्स राशन कार्डों का सत्यापन करेंगी. सीमांत तहसील खटीमा में पूर्ति विभाग द्वारा विकासखंड खंड में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जनपद में जिलाधिकारी को काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि जिले में खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्ड नियमों की अनदेखी कर बनाए गए हैं.
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने जिले में खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्डों के सत्यापन के आदेश दिए गए थे. जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम की अध्यक्षता में राशन कार्डों के सत्यापन को लेकर पूर्ति विभाग की ओर से ब्लॉक सभागार में विकासखंड खटीमा में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. खटीमा के पूर्ति निरीक्षक डीआर धामी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्डों के सत्यापन के लिए उपभोक्ताओं ने स्वयं भरे हुए फॉर्म राशन कार्ड विक्रेताओं के पास जमा कराए हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड नव निर्माण सेना ने फूल और टॉफी बांटकर किया महंगाई का विरोध
उन्होंने कहा कि राशन कार्डों को आंगनबाड़ी वर्कर्स को राशन विक्रेता उपलब्ध कराएंगे. उन फॉर्मों की क्षेत्र की आंगनबाड़ी वर्कर्स घर- घर जाकर जांच करेंगी कि कार्ड सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से बने हैं या नहीं. खाद्य सुरक्षा कार्ड धारकों की मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की 9000 रुपये से अधिक वार्षिक आय नहीं होनी चाहिए.