रुद्रपुर: पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का सेल्समैन बनकर साइबर ठग ने मेडिकल स्टोर संचालक से दो लाख 44 हजार रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट में गुप्ता मैसर्स आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर है. कुछ दिन पहले मेडिकल शॉप संचालक सुनील कुमार गुप्ता के पास 24 जुलाई को एक नम्बर से फोन आया कि वह पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से सेल्समैन बोल रहा है. लॉकडाउन के कारण पतंजलि योगपीठ मेडिसिन की सप्लाई छोटे मेडिकल स्टोर पर डायरेक्ट कर रहा है. अगर आप इच्छुक है तो आप हमें डिमांड भेज सकते हैं.
जिसके बाद उनके द्वारा पड़ताल की गई तो पता ओर एकाउंट हरिद्वार का ही था. जिसके बाद सेल्समैन द्वारा उन्हें बिल बनाकर उन्हें भेजते हुए पैसा एकाउंट में जमा करने को कहा गया. जिसके बाद उन्होंने दो लाख 44 हजार उसके एकाउंट में डाल दिये. जब माल नहीं पहुंचा तो उन्होंने दुबारा सेल्स मैन को फोन कर बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी पॉलिसी में कम से कम 5 लाख की डिलीवरी दी जाएगी. आप दो लाख से अधिक की रकम जमा कर दें.
ये भी पढ़े: पिथौरागढ़: फैसिलेटर को धमकी से भड़की आशा वर्कर, डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन
शक होने के बाद मेडिकल स्टोर मालिक द्वारा पड़ताल की गई तो नेट में डाली गई डिटेल फर्जी थी. जिसके बाद पीड़ित सुनील कुमार ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. प्रभारी कोतवाल एसएसआई ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.