ETV Bharat / state

अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अच्छा काम करने का दिया ये सिला - देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ

काशीपुर में अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय बन्नू ने प्रेस वार्ता की है. इसी बीच उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पर जुबानी हमला बोला और कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ वह हर पल खड़े हुए हैं. साथ ही वह सफाई कर्मचारी हित में नया एजेंडा तैयार करने में लगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 4:28 PM IST

काशीपुर: जिले में नगर निगम रोड स्थित होटल पार्क व्यू में अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय बन्नू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसी बीच उन्होंने भविष्य में कर्मचारियों के सामने आने वाली हर दिक्कत को दूर करने के लिए पहले की तरह प्रयत्नशील होने का दावा किया है.

अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय बन्नू ने कहा कि कुछ लोग सफाई कर्मचारियों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने की जुगाड़ लगाने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि उनकी कार्यशैली को पसंद न करने वालों ने अपने मनमाफिक काम न करने पर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से दो वर्ष के लिए पदमुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व वह बखूबी निभाएंगे और सफाई कर्मचारियों के साथ हर पल कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
ये भी पढ़ें: विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का CM आवास कूच, 4 जनवरी को फिर करेंगे घेराव

उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह पिछले पांच साल से इस संगठन को मजबूत करते आ रहे थे. काशीपुर इकाई की जड़ें भी मजबूत की गईं, लेकिन उनके कार्यों को दरकिनार कर यह सिला दिया गया कि दो वर्षों के लिए पदमुक्त कर दिया गया. उन्हें पदमुक्त करने से प्रदेश की शाखाओं से जुड़े तमाम पदाधिकारी नाराज होकर त्यागपत्र दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होता है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने पांच साल में सफाई कर्मचारी संघ के हितार्थ न तो कोई कार्य किया और न ही कर्मचारियों को चंदे का कोई हिसाब दिया.
ये भी पढ़ें: मसूरी में मजदूर संघ का प्रदर्शन, पालिकाध्यक्ष और प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

काशीपुर: जिले में नगर निगम रोड स्थित होटल पार्क व्यू में अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय बन्नू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसी बीच उन्होंने भविष्य में कर्मचारियों के सामने आने वाली हर दिक्कत को दूर करने के लिए पहले की तरह प्रयत्नशील होने का दावा किया है.

अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय बन्नू ने कहा कि कुछ लोग सफाई कर्मचारियों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने की जुगाड़ लगाने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि उनकी कार्यशैली को पसंद न करने वालों ने अपने मनमाफिक काम न करने पर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से दो वर्ष के लिए पदमुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय मजदूर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व वह बखूबी निभाएंगे और सफाई कर्मचारियों के साथ हर पल कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
ये भी पढ़ें: विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का CM आवास कूच, 4 जनवरी को फिर करेंगे घेराव

उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह पिछले पांच साल से इस संगठन को मजबूत करते आ रहे थे. काशीपुर इकाई की जड़ें भी मजबूत की गईं, लेकिन उनके कार्यों को दरकिनार कर यह सिला दिया गया कि दो वर्षों के लिए पदमुक्त कर दिया गया. उन्हें पदमुक्त करने से प्रदेश की शाखाओं से जुड़े तमाम पदाधिकारी नाराज होकर त्यागपत्र दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होता है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने पांच साल में सफाई कर्मचारी संघ के हितार्थ न तो कोई कार्य किया और न ही कर्मचारियों को चंदे का कोई हिसाब दिया.
ये भी पढ़ें: मसूरी में मजदूर संघ का प्रदर्शन, पालिकाध्यक्ष और प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.