खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में शहर के बीचों-बीच बहने वाले ऐंठा नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू हो गया है. तहसीलदार युसूफ अली की अगुवाई में राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने नाले पर बने अवैध पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया.
तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर शहर के बीचों बीच बहने वाले ऐंठा नाले पर किए गए अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया जाना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते अवैध अतिक्रमण हटाने का काम रुक गया. ऐसे में आज उपजिलाधिकारी खटीमा निर्मला बिष्ट के आदेश के बाद अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू हो गया है.
उन्होंने बताया कि ऐंठा नाले पर अतिक्रमण हो जाने के कारण संकरा हो गया है. जिसकी वजह से बरसात के दिनों में नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. अतिक्रमणकारियों द्वारा नाले पर पिलर और बीम डालकर अवैध निर्माण किया गया है. जिसकी वजह से बरसात के दिनों में नाले से पानी ओवर फ्लो होकर शहर के अंदर बाढ़ के हालात पैदा कर देता है.
ये भी पढ़ें : कृषि बिल के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा ने दिया धरना
गौरतलब हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर पहले ही 462 कच्चे-पक्के अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे. जिन्हें आज से हटाने की कार्रवाई की जा रही है.