खटीमा: उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता को तीसरा विकल्प देने में जुटी आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने अपने कुमाऊं दौरे के दौरान नानकमत्ता, सितारगंज और खटीमा के प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली मॉडल को जनता के बीच में ले जाकर आगामी विधानसभा चुनावों में उतरने की भी बात कही.
बता दें, उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. आज खटीमा पहुंचे आप के प्रदेश प्रभारी ने खटीमा, नानकमत्ता व सितारगंज विधानसभा के प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया है.
पढ़े- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ काशी के 'अर्जुन' का कीर्तिमान
वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत प्रदेश में 10872 बूथों में से लगभग 3500 बूथ पर प्रभारियों की नियुक्ति पार्टी द्वारा कर दी गई है और आने वाले एक महीने में पार्टी उत्तराखंड के सभी बूथ पर अपने प्रभारियों की नियुक्ति भी कर देगी. साथ ही दिल्ली मॉडल को लेकर ही उत्तराखंड की जनता के बीच 2022 चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ सभी 70 सीटों पर भी उतरने जा रही है.