काशीपुरः देर शाम अज्ञात युवकों ने फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना बुधवार देर शाम की है, जब काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर खुर्द विशाल नगर में रहने वाले इंद्रपाल सिंह यादव फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी अचानक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल यहां अपने साढ़ू ओमवीर सिंह यादव के साथ रहता है. वह काशीपुर के मुख्य बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में वाहन चालक का काम भी करता है.
घायल इंद्रपाल ने बातचीत में बताया कि घटना के वक्त वह अपने दोस्त से फ़ोन पर बात कर रहा था कि अचानक से गोली चलने के बाद उसने अपने साढू ओमवीर सिंह यादव को आवाज लगाई. जब तक ओम वीर सिंह उनके पास पहुंचते, तब तक दूसरी गोली चल गई और वह घायल हो गया.
पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश
इंद्रपाल के मुताबिक, पहला फायर उसे नहीं लगा, जबकि दूसरे फायर में वह निशाना बना. घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा घायल को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलने पर सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम राजकीय चिकित्सालय पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.