ETV Bharat / state

फोन पर बात कर रहे युवक पर चलाई गोली, जानिए क्या है मामला - काशीपुर में युवक को मारी गोली

एक युवक फोन पर बात कर रहा था, तभी अज्ञात युवकों ने उसपर फायर झोंक दिया. पहली गोली तो उसे नहीं लगी लेकिन दूसरी गोली से वह घायल हो गया.

kashipur
kashipur
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 11:05 PM IST

काशीपुरः देर शाम अज्ञात युवकों ने फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

फोन पर बात कर रहे युवक पर चली गोली,

घटना बुधवार देर शाम की है, जब काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर खुर्द विशाल नगर में रहने वाले इंद्रपाल सिंह यादव फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी अचानक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल यहां अपने साढ़ू ओमवीर सिंह यादव के साथ रहता है. वह काशीपुर के मुख्य बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में वाहन चालक का काम भी करता है.

घायल इंद्रपाल ने बातचीत में बताया कि घटना के वक्त वह अपने दोस्त से फ़ोन पर बात कर रहा था कि अचानक से गोली चलने के बाद उसने अपने साढू ओमवीर सिंह यादव को आवाज लगाई. जब तक ओम वीर सिंह उनके पास पहुंचते, तब तक दूसरी गोली चल गई और वह घायल हो गया.

पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश

इंद्रपाल के मुताबिक, पहला फायर उसे नहीं लगा, जबकि दूसरे फायर में वह निशाना बना. घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा घायल को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलने पर सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम राजकीय चिकित्सालय पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

काशीपुरः देर शाम अज्ञात युवकों ने फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

फोन पर बात कर रहे युवक पर चली गोली,

घटना बुधवार देर शाम की है, जब काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर खुर्द विशाल नगर में रहने वाले इंद्रपाल सिंह यादव फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी अचानक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल यहां अपने साढ़ू ओमवीर सिंह यादव के साथ रहता है. वह काशीपुर के मुख्य बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में वाहन चालक का काम भी करता है.

घायल इंद्रपाल ने बातचीत में बताया कि घटना के वक्त वह अपने दोस्त से फ़ोन पर बात कर रहा था कि अचानक से गोली चलने के बाद उसने अपने साढू ओमवीर सिंह यादव को आवाज लगाई. जब तक ओम वीर सिंह उनके पास पहुंचते, तब तक दूसरी गोली चल गई और वह घायल हो गया.

पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश

इंद्रपाल के मुताबिक, पहला फायर उसे नहीं लगा, जबकि दूसरे फायर में वह निशाना बना. घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा घायल को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलने पर सीओ मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम राजकीय चिकित्सालय पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.