जसपुर: रविवार सुबह एक मकान के छज्जे पर तेज गरज-तड़क के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे छज्जा टूटकर गिर गया. इस दौरान घर में काम कर रही महिला घायल हो गई. जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बीती रात से ही जसपुर में बारिश हो रही थी. तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक रही थी. बताया जा रहा है कि जसपुर के सरकारी अस्पताल के पीछे पानी की टंकी के पास नवीन फौजी का घर है. आज सुबह लगभग आठ बजे आकशीय बिजली के गिरने से छज्जा टूटकर गिर गया. जिससे नवीन फौजी की 60 वर्षीय माता कांति देवी घायल हो गईं. घायल महिला का हाथ फ्रेक्चर बताया जा रहा है.
पढ़ें: लॉकडाउन: नैनीझील का पानी 30 फीसदी हुआ साफ, दिखने लगी मछलियां
वहीं, नवीन फौजी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उनके घर के बिजली बोर्ड सहित कई विधुत उपकरण भी जल गए. इस घटना में दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.