काशीपुरः बीते दिनों कार की टक्कर में घायल हुए दो बच्चों में से एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. जबकि, दूसरे का इलाज जारी है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौर हो कि, बीते 3 जून को कुंडा थाना क्षेत्र के बैलजुड़ी चौक पर शानू पड़ोस में रहने वाले अब्दुल कादिर के साथ अपने भाई के फड़ पर गया था. जहां दोनों आलम के फड़ को समेट कर रखवा रहे थे. तभी एक बेकाबू कार ने दोनों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को काशीपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित के शव के दाह संस्कार का किया विरोध
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया. लेकिन शानू के परिजन काशीपुर के ही एक निजी अस्पताल ले गए थे. हालत में सुधार न होने पर परिजन शानू को मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी अस्पताल ले गए. जहां देर रात शानू की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं, संजीवनी अस्पताल के डॉक्टर जतिन गर्ग ने बताया कि शानू को उनके परिजन 2 दिन पहले 7 जून को आयुष्मान अस्पताल से उनके यहां लाए थे. बच्चे के सिर और पसलियों में काफी चोट थी. काफी कोशिशों के बावजूद भी उसे नहीं बचाया जा सका. बताया जा रहा है कि आलम नए ढेला पुल के पास तरबूज का फड़ लगाता है, जहां पर दोनों बच्चे गए हुए थे.