काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय एक बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. बालिका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कर मासूम को सकुशल ढूंढने की गुहार लगाई है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव मढै़या देवी महुआखेड़ा निवासी एक शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 10 साल की बेटी बीते रोज बिना बताए घर से कहीं चली गई. काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पढ़ेंः ऑनलाइन फॉरेंसिक साइंस का फ्री कोर्स कराएगा UOU, जानिए कब से होगा शुरू
जब बेटी का कहीं सुराग नहीं लगा तो वे थाने पहुंचे और पुलिस के पास गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला गुमशुदगी में दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.