रुद्रपुरः उधमसिंह नगर में रविवार को 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जबकि 432 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में दूसरी लहर के तहत अभी तक 40 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.
रविवार को जिले में 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में 2 मरीजों की मौत हुई, जबकि 5 संक्रमित मरीजों की मौत निजी अस्पतालों में हुई. इसके अलावा जिले में 432 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें रुद्रपुर में 108, काशीपुर में 109, खटीमा में 19, सितारगंज में 81, किच्छा में 54, गदरपुर में 13, बाजपुर में 21 जबकि आईडीएसपी टीम द्वारा लिए गए सैंपलों में 4 संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन सप्लाई के लिए बनाया गया नोडल अधिकारी, डॉ रंजीत सिन्हा को मिली जिम्मेदारी
काशीपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत
काशीपुर में कोरोना से मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. काशीपुर में कोरोना की वजह से दो मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रॉटोकाल के तहत किया.