खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के जंगलों पर लकड़ी माफिया की बुरी नजर लगी है. आज एक बार फिर से सितारगंज से लगी किशनपुर बंद रेंज की वन विभाग टीम ने दो गाड़ियों से सागौन के 21 गिल्टे बरामद किये. साथ ही लकड़ी तस्करी के मामले में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत चार लाख रुपये आंकी गई है.
सितारगंज से लगी किशनपुर वन रेंज की वन विभाग की टीम ने चोरी के सागौन के 21 गिल्टे से भरे दो वाहनों को पकड़ा है. वन विभाग की टीम ने चोरी की लकड़ी से भरे दोनों वाहनों को सीजकर लकड़ी चोरी के आरोप में 6 लकड़ी तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़े-उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉन्च किया 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया' कैंपेन
वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी की बाजार कीमत चार लाख रुपये आंकी गई है. पकड़े गए सभी आरोपी लकड़ी तस्कर हल्द्वानी के रहने वाले हैं. किशनपुर रेंजर किरण चंद्र कफलटिया ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.