ETV Bharat / state

काशीपुर: बिजली चोरी करने पर 6 के खिलाफ मुकदमा, मारपीट की जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर में दो भाइयों ने अपने साथियो के साथ मिलकर एक युवक को तमंचा दिखाकर उससे मारपीट की. वहीं, विद्युत विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर विद्युत चोरी करने के आरोप में 6 लोगों को पकड़ा है.

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:17 PM IST

kashipur
मारपीट के दोषियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

काशीपुर: दो भाईयों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ तमंचे के दम पर मारपीट किया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

काशीपुर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अरूण ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह बीते 31 मार्च को एसआरएफ फैक्ट्री के पास मोहल्ला महेशपुरा जीत कॉलोनी निवासी अमित चन्द्र अपने भाई और चार साथियों के साथ तमंचे के बल पर मारपीट की. पीड़िता ने तहरीर में कहा कि घटना के बाद अब आरोपी उसे फोन कर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: 129 करोड़ खर्च करने के बाद भी पार्कों की हालत खस्ता, RTI से खुलासा

काशीपुर में बिजली चोरी पर 6 लोगों पर मुकदमा

काशीपुर में विद्युत विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर विद्युत चोरी करते 6 लोगों को पकड़ा है. उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पुलिस ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में ले लिया. उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: 4 जिलों के सिविल जज मिले कोरोना पॉजिटिव

बैट्री चोरी करते पकड़ा गया युवक

काशीपुर में चौपहिया वाहन से कुछ लोगों द्वारा बैट्री चोरी करने का प्रयास किया गया. इस दौरान वाहन के मालिक ने आमजन की मदद से एक युवक को बैट्री समेत दबोच लिया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे. वाहन स्वामी ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए युवक की तलाश में जुट गई है.

काशीपुर: दो भाईयों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ तमंचे के दम पर मारपीट किया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

काशीपुर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अरूण ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह बीते 31 मार्च को एसआरएफ फैक्ट्री के पास मोहल्ला महेशपुरा जीत कॉलोनी निवासी अमित चन्द्र अपने भाई और चार साथियों के साथ तमंचे के बल पर मारपीट की. पीड़िता ने तहरीर में कहा कि घटना के बाद अब आरोपी उसे फोन कर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: 129 करोड़ खर्च करने के बाद भी पार्कों की हालत खस्ता, RTI से खुलासा

काशीपुर में बिजली चोरी पर 6 लोगों पर मुकदमा

काशीपुर में विद्युत विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर विद्युत चोरी करते 6 लोगों को पकड़ा है. उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पुलिस ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में ले लिया. उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: 4 जिलों के सिविल जज मिले कोरोना पॉजिटिव

बैट्री चोरी करते पकड़ा गया युवक

काशीपुर में चौपहिया वाहन से कुछ लोगों द्वारा बैट्री चोरी करने का प्रयास किया गया. इस दौरान वाहन के मालिक ने आमजन की मदद से एक युवक को बैट्री समेत दबोच लिया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे. वाहन स्वामी ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए युवक की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.