उधम सिंह नगर: जिले के नानकमत्ता स्थित अहिस्ता बी गांव की एक महिला पर 5 भालुओं ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला घर के पास लगे जौलसाल के जंगल में जानवरों को चुगाने गई थी. तभी भालुओं ने उस पर हमला बोल दिया. घायल महिला को गश्त कर रहे वन कर्मियों ने बमुश्किल बचाया. जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां से महिला को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं भालुओं की दस्तक से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
प्रदेश में मानव और वन्य जीव संघर्ष के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 2 माह के अंतराल में जौलासाल के जंगल में भालुओं के हमले की यह तीसरी घटना है. ताजा मामला जिले के नानकमत्ता के आहिस्ता बी गांव का है, जहां हुसैन बी नाम की महिला गांव से सटे जौलासाल के जंगल में अपने जानवरों को चराने गई थी. इसी दौरान महिला पर 5 भालुओं ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
जंगल में फायर वनाग्नि रोकने के लिए गश्त कर रही वन कर्मियों की टीम को महिला की चीखें सुनाई दी, जिसके बाद वन कर्मियों ने भालुओं को भगा कर महिला की जान बचाई. वन कर्मियों द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल भेजा गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी.
वहीं परिजन नूर मोहम्मद ने बताया कि उनकी बहन हुसैन बी जानवरों को चराने के लिए जौलासाल के जंगल गई थी, जिसके बाद शाम को वन कर्मियों का फोन आया कि उनकी बहन पर भालुओं ने हमला कर घायल कर दिया है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.
डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि हुसैन बी नाम की एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसे भालुओं ने गंभीर रूप से घायल किया है.डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है.