ETV Bharat / state

ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमण के 309 नए मामले, 22 की मौत - dm ranjana rajguru

ऊधम सिंह नगर में वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए वार्डों में सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है. जनपद में कोरोना के 309 नए मामले सामने आए हैं जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है.

वैक्सीन के लिए कतार
वैक्सीन के लिए कतार
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:18 AM IST

ऊधम सिंह नगर: प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऊधमसिंह नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा द्वारा नगर पालिका परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीका लगाने वाले कर्मचारियों को टाइमिंग का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को परेशानी ना हो.

खटीमा में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक
खटीमा में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक

स्वास्थ्य विभाग को दिए जरूरी निर्देश

लोगों ने डीएम रंजना राजगुरु को बताया कि वैक्सीनेशन के स्लॉट की बुकिंग का समय निश्चित ना होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार स्लॉट की बुकिंग करने में तीन-चार दिन से भी अधिक का समय लग रहा है. डीएम रंजना राजगुरु ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वैक्सीनेशन स्लॉट की बुकिंग के समय आ रही समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि शुल्क के सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क की सूची लगा दी जाए. जिन अस्पतालों में सूची नहीं पाई जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर बीमार को अस्पताल ले जाते कांग्रेस नेता
बागेश्वर बीमार को अस्पताल ले जाते कांग्रेस नेता

जनपद में 309 नए मामले आए सामने

जनपद में 309 संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इलाज के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों में 22 संक्रमित मरीजों की मौत की खबर है.

वैक्सीनेशन सेंटर
वैक्सीनेशन सेंटर

अपर निदेशक एनएचएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की बैठक

अपर निदेशक एनएचएम वंशीधर तिवारी ने खटीमा पहुंचकर तहसील सभागार में स्थानीय प्रशासन व नागरिक अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से नागरिक अस्पताल में कोविड बेड बढ़ाये जाने, इलाज के दौरान आने वाली परेशानियां, चिकित्सकीय उपकरण दवाओं की उपलब्धता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. नागरिक अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को बढ़ाये जाने व कोविड वॉर्ड को 50 से बढ़ा कर 70 किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता ने पहुंचाया बीमार महिला को अस्पताल

बागेश्वर के गाजली गांव में एक बीमार महिला की मदद जब किसी ने नहीं की तो कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने 2 किमी पैदल चलकर गांव से महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मानवता की मिसाल कायम की. इसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है.

गाजली गांव निवासी आनंद बल्लभ पांडे की पत्नी कमला पांडे पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थीं जो कि घर में ही अपना इलाज करा रही थीं. कमला की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उनकी मदद नहीं की.

पढ़ें: ऊधम सिंह नगर जनपद समेत चार जनपदों में शराब ठेकों की ई-टेंडरिंग

निराश होकर आनंद बल्लभ पांडे ने इसकी सूचना कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण को दी. सूचना पाते ही वे अपने साथी अर्जुन देव के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे और पीपीई किट की मांग की. सीएमओ से किट लेने के बाद बालकृष्ण दो किमी पैदल गांव पहुंचे तथा बीमार महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जिला चिकित्सालय में भर्ती होने से पूर्व नियमानुसार जब महिला की जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

वार्डों में किया गया सैनिटाइजेशन का काम

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान नगर निगम द्वारा शहर के 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. ईद की वजह से आई रुकावट के कारण अब बुधवार तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. नगर आयुक्त ने शहर को आठ जोन में बांट कर अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

इन क्षेत्रों में किया जाएगा सैनिटाइजेशन

नगर निगम द्वारा सोमवार को वार्ड-रान्झावाला,ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकम्पुर, चकतुवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, चन्दर रोड, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर,माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर,धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कॉलोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला और मोहब्बेवाला में सैनिटाइजेशन किया जायेगा.

पढ़ें: नशे के सौदागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि शहर के 100 वार्डों को 8 जोन में बांटा गया है. सोमवार को 2 जोन में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. सैनिटाइजेशन का जिम्मा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी और नगर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह को सौंपी गई है.

कुमाऊं में वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी

कुमाऊं में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अधिक खतरनाक होती जा रही है, हालांकि इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे द्वारा टीके लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस क्रम में बागेश्वर जिले में अभी तक 30 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वर्तमान में जिले को कोरोना के पांच हजार टीके मिल गए हैं, जिससे टीका अभियान में और तेजी आएगी.

जिले में 18 से 44 वर्ष वालों के लिए छह सेशन साइट जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए 35 सेशन साइटों में कार्य किया जा रहा है.

जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु अठ्ठासी हजार सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 4084 पॉजिटिव केस आये हैं. इनमें से 3093 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त घर जा चुके हैं. शेष 953 संक्रमित मरीजो में से 103 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है.

ऊधम सिंह नगर: प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऊधमसिंह नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा द्वारा नगर पालिका परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीका लगाने वाले कर्मचारियों को टाइमिंग का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को परेशानी ना हो.

खटीमा में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक
खटीमा में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक

स्वास्थ्य विभाग को दिए जरूरी निर्देश

लोगों ने डीएम रंजना राजगुरु को बताया कि वैक्सीनेशन के स्लॉट की बुकिंग का समय निश्चित ना होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार स्लॉट की बुकिंग करने में तीन-चार दिन से भी अधिक का समय लग रहा है. डीएम रंजना राजगुरु ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वैक्सीनेशन स्लॉट की बुकिंग के समय आ रही समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि शुल्क के सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क की सूची लगा दी जाए. जिन अस्पतालों में सूची नहीं पाई जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर बीमार को अस्पताल ले जाते कांग्रेस नेता
बागेश्वर बीमार को अस्पताल ले जाते कांग्रेस नेता

जनपद में 309 नए मामले आए सामने

जनपद में 309 संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इलाज के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों में 22 संक्रमित मरीजों की मौत की खबर है.

वैक्सीनेशन सेंटर
वैक्सीनेशन सेंटर

अपर निदेशक एनएचएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की बैठक

अपर निदेशक एनएचएम वंशीधर तिवारी ने खटीमा पहुंचकर तहसील सभागार में स्थानीय प्रशासन व नागरिक अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से नागरिक अस्पताल में कोविड बेड बढ़ाये जाने, इलाज के दौरान आने वाली परेशानियां, चिकित्सकीय उपकरण दवाओं की उपलब्धता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. नागरिक अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को बढ़ाये जाने व कोविड वॉर्ड को 50 से बढ़ा कर 70 किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता ने पहुंचाया बीमार महिला को अस्पताल

बागेश्वर के गाजली गांव में एक बीमार महिला की मदद जब किसी ने नहीं की तो कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने 2 किमी पैदल चलकर गांव से महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मानवता की मिसाल कायम की. इसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है.

गाजली गांव निवासी आनंद बल्लभ पांडे की पत्नी कमला पांडे पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थीं जो कि घर में ही अपना इलाज करा रही थीं. कमला की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उनकी मदद नहीं की.

पढ़ें: ऊधम सिंह नगर जनपद समेत चार जनपदों में शराब ठेकों की ई-टेंडरिंग

निराश होकर आनंद बल्लभ पांडे ने इसकी सूचना कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण को दी. सूचना पाते ही वे अपने साथी अर्जुन देव के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे और पीपीई किट की मांग की. सीएमओ से किट लेने के बाद बालकृष्ण दो किमी पैदल गांव पहुंचे तथा बीमार महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जिला चिकित्सालय में भर्ती होने से पूर्व नियमानुसार जब महिला की जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

वार्डों में किया गया सैनिटाइजेशन का काम

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान नगर निगम द्वारा शहर के 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. ईद की वजह से आई रुकावट के कारण अब बुधवार तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. नगर आयुक्त ने शहर को आठ जोन में बांट कर अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

इन क्षेत्रों में किया जाएगा सैनिटाइजेशन

नगर निगम द्वारा सोमवार को वार्ड-रान्झावाला,ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकम्पुर, चकतुवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, चन्दर रोड, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर,माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर,धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कॉलोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला और मोहब्बेवाला में सैनिटाइजेशन किया जायेगा.

पढ़ें: नशे के सौदागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि शहर के 100 वार्डों को 8 जोन में बांटा गया है. सोमवार को 2 जोन में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. सैनिटाइजेशन का जिम्मा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी और नगर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह को सौंपी गई है.

कुमाऊं में वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी

कुमाऊं में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अधिक खतरनाक होती जा रही है, हालांकि इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमे द्वारा टीके लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस क्रम में बागेश्वर जिले में अभी तक 30 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वर्तमान में जिले को कोरोना के पांच हजार टीके मिल गए हैं, जिससे टीका अभियान में और तेजी आएगी.

जिले में 18 से 44 वर्ष वालों के लिए छह सेशन साइट जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए 35 सेशन साइटों में कार्य किया जा रहा है.

जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु अठ्ठासी हजार सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 4084 पॉजिटिव केस आये हैं. इनमें से 3093 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त घर जा चुके हैं. शेष 953 संक्रमित मरीजो में से 103 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.