बाजपुर: नगर पालिका ने बैठक में 30 प्रस्तावों पर चर्चा की. शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने पर विचार हुआ तो पालिका की आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. सभी सभासदों ने इस पर सहमति जताई
बाजपुर नगर पालिका में बोर्ड की बैठक नगर पालिका सभागार में हुई. पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सर्वसम्मति से पंडित दीनदयाल पार्क में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने, गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाये जाने, आवश्यक निर्माण कार्यों को जनहित में कराये जाने पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: दून की शांत फिजाओं में गृह क्लेश का दंश, आंकड़े कर रहे हैं तस्दीक
इनके अलावा परिसीमन में पालिका में सम्मिलित हुए नये वार्ड भौना इस्लामनगर व राजीव नगर में विकास कार्यों हेतु शासन से धनराशि की मांग किये जाने, डोर टू डोर कलेक्शन की निविदायें आमंत्रित किये जाने पर भी चर्चा हुई. हाट बाजार एवं तहबाजारी की सार्वजनिक नीलामी किये जाने समेत 30 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.