गदरपुर: आग लगने से 25 एकड़ की गेहूं की फसल और 5 एकड़ लाक जलकर नष्ट हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्रशासन से प्रति एकड़ 30,000 रुपए मुआवजे की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, दोपहर में गदरपुर के चुनपुरी गांव के एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ आग नंदपुरी और पत्थरकुई गांव में गेंहू के खेतों तक जा पहुंची. देखते ही देखते आग ने 25 एकड़ गेहूं की फसल और 5 एकड़ लाक को भी अपने चपेट में ले लिया और दर्जनों किसानों की लाखों की फसल को जलाकर राख कर दिया.
पीड़ित किसान का कहना है कि आग से किसी किसान की दो एकड़ तो किसी की चार एकड़ फसल बर्बाद हो गई. उनका कहना है कि एक तरफ लॉकडाउन के कारण सभी किसान पहले से ही परेशान हैं और ऐसे में आग से फसल जलकर राख हो गई, इससे उनपर दोहरी मार पड़ी है.
पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार फोन करने पर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची. अब किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि उन्हें प्रति एकड़ 30 हजार रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए.