रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को जनपद में जहां 214 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 16 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. मरने वालों में 12 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 7 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है. तो वहीं निजी अस्पताल में भी 9 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली है.
रुद्रपुर में 57 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. काशीपुर में 8, खटीमा में 45, सितारगंज में 27, किच्छा में 15, गदरपुर में 44, बाजपुर में 11 और जसपुर में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं. जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 428 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3198 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. जबकि जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3649 है. मंगलवार को होम आइसोलेशन ओर डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 507 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.
शक्ति केंद्र प्रमुख/बूथ अध्यक्षों को स्वास्थ जांच और सुरक्षा संबंधी किट का विरतरण
विधानसभा क्षेत्र खटीमा के नगर मंडल में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शक्ति केंद्र प्रमुख/बूथ अध्यक्षों को स्वास्थ जांच और सुरक्षा संबंधी किट (थर्मामीटर,ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर आदि) का वितरण किया गया. सभी बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर के माध्यम से आमजन की प्राथमिक जांच कर उन्हें उपचार दिलवाने में सहयोग करेंगे.