खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को खटीमा में 4 होम क्वारंटाइन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमितों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही राजीव नगर और उदय कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन भी बना दिया गया है.
बता दें कि आज खटीमा में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. खटीमा के राजीव नगर इलाके में होम क्वारंटाइन हुए 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, यह तीनों लोग जयपुर से प्रदेश में आए थे, इसके अलावा कंजाबाग रोड स्थित उदय कॉलोनी में भी 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. प्रशासन ने चारों कोरोना संक्रमितों को रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया है.
पढ़े- गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, चार लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन ने तत्काल ही उदय कॉलोनी और राजीव नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कोरोना संक्रमितों के घर से पचास-पचास मीटर की दूरी तक के इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है. वहीं, इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग चिन्हित करने में जुट गया है.