रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने मजार से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी और नशे के इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रुद्रपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों से चोरी का माल और नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है.
मजार में ताला तोड़कर दान पात्र हुआ था चोरी: 12- 13 जनवरी की रात्रि में रुद्रपुर कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित एक मजार में अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर दान पात्र में हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद मजार के मैनेजर ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को महज कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के कब्जे से नगदी, मजार के दो दान पात्र सहित एक औजार बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने आरोपी ने बताया कि वह कूड़ा बीनने का काम करता है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी करता है. आरोपी ने अपना नाम मनोज कोहली निवासी वार्ड नंबर 24 रम्पुरा थाना रुद्रपुर बताया है.
ये भी पढ़ें: एटीएम ठग गैंग का पर्दाफाश, लूट की योजना बनाते चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा
नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: कोतवाली पुलिस टीम ने 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ सलीम अल्वी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है. जिससे पैसे की तंगी के कारण काफी समय से नशीले इंजेक्शन बेच रहा था. फिलहाल पकड़े गए व्यक्ति से उक्त इंजेक्शन के स्रोत के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: भीमताल पुलिस के हत्थे चढ़ें 2 तस्कर, 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद