खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के 13 साल के बेटे की मौत हो गई. महिला का इलाज खटीमा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
सोमवार को सीमांत क्षेत्र खटीमा में सब्जी मंडी के पास स्कूटी सवार मां-बेटे को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से 13 साल के देवांश बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां बुरी तरह घायल हो गई. मां का इलाज खटीमा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर के रविंद्र सिंह हत्याकांड में दो साथी गिरफ्तार, बयानों में उलझी गुत्थी
वहीं, खटीमा कोतवाली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.