ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में 12 महिला उप निरीक्षकों के तबादले - उधम सिंह नगर में महिला दरोगाओं के तबादले

उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा 12 महिला दरोगाओं के ताबड़ तोड़ तबादले किये गए हैं.

Dalip Singh Kunwar ssp usn
Dalip Singh Kunwar ssp usn
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 2:16 PM IST

रुद्रपुरः जिले के एसएसपी द्वारा 12 महिला उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. सभी को संबंधित थानों में तत्काल आमद कराकर पुलिस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

12 women sub-inspectors transferred
उधम सिंह नगर में 12 महिला उप निरीक्षकों के तबादले.

लंबे समय के बाद जिले में महिला उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किये गए हैं. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा 12 महिला दरोगाओं के तबादले किये गए हैं, जिसमें नीमा बोहरा को थाना रुद्रपुर से थाना पुलभट्टा तैनात किया गया है. मंजू पंवार को रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता, बबीता को थाना खटीमा से थाना सितारगंज, नेहा ध्यानी को नानकमत्ता से खटीमा, बबीता गोस्वामी को थाना किच्छा से थाना रुद्रपुर, सोनिका जोशी को थाना पन्तनगर से थाना दिनेशपुर, बीना पपोला को थाना आईटीआई सम्बद्ध महिला प्रकोष्ठ से थाना काशीपुर, दीपा अधिकारी को थाना पुलभट्टा से थाना किच्छा, जूली राणा को थाना सितारगंज से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, नीलम मेहरा को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई और राखी धौनी को थाना ट्रांजिट कैम्प से थाना रुद्रपुर ट्रांसफर किया गया है.

रुद्रपुरः जिले के एसएसपी द्वारा 12 महिला उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. सभी को संबंधित थानों में तत्काल आमद कराकर पुलिस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

12 women sub-inspectors transferred
उधम सिंह नगर में 12 महिला उप निरीक्षकों के तबादले.

लंबे समय के बाद जिले में महिला उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किये गए हैं. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा 12 महिला दरोगाओं के तबादले किये गए हैं, जिसमें नीमा बोहरा को थाना रुद्रपुर से थाना पुलभट्टा तैनात किया गया है. मंजू पंवार को रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता, बबीता को थाना खटीमा से थाना सितारगंज, नेहा ध्यानी को नानकमत्ता से खटीमा, बबीता गोस्वामी को थाना किच्छा से थाना रुद्रपुर, सोनिका जोशी को थाना पन्तनगर से थाना दिनेशपुर, बीना पपोला को थाना आईटीआई सम्बद्ध महिला प्रकोष्ठ से थाना काशीपुर, दीपा अधिकारी को थाना पुलभट्टा से थाना किच्छा, जूली राणा को थाना सितारगंज से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, नीलम मेहरा को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई और राखी धौनी को थाना ट्रांजिट कैम्प से थाना रुद्रपुर ट्रांसफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.