रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 137 पहुंच गया है. नए संक्रमित मरीज फरीदाबाद, दिल्ली, नोयडा ओर मुंबई से जिले में लौटे थे. सभी का इलाज रुद्रपुर में किया जाएगा. आज मिले संक्रमित मरीजों में 5 खटीमा, 5 रुद्रपुर, 1 जसपुर ओर 1 काशीपुर से है.
बता दें, उधम सिंह नगर जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारंटाइन कर दिया था. 2 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. जिनकी आज सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिले में अब तक 88 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जबकि 2 वृद्ध लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पढ़े- उत्तराखंड कैबिनेटः सरकारी और प्राइवेट बसों में सफर हुआ दो गुना महंगा, जानिए और क्या हैं फैसले
वहीं, एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि आज जिले में 12 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, सभी का इलाज रुद्रपुर में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया की आज आए सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे जिले में लौटे थे.