ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 111वें अखिल भारतीय किसान मेले का समापन, किसानों ने सीखे आधुनिक खेती के गुर

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:54 PM IST

रुद्रपुर में किसान मेला आज खत्म हो गया है. इस मेले में विश्वविद्यालय की ओर से 20 लाख के बीज बेचे गये. मेले में लगभग 10 हजार पंजीकृत एवं अपंजीकृत किसानों ने भ्रमण किया.

111th-all-india-kisan-fair-concludes-in-rudrapur
111वें अखिल भारतीय किसान मेले का रुद्रपुर में समापन

रुद्रपुर: 111वें अखिल भारतीय किसान मेले का आज समापन हो गया है. 4 दिनों तक चले मेले में हजारों की संख्या में किसानों ने शिरकत की. किसान मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज विश्वविद्यालय के गांधी हाल में आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. एके शुक्ला रहे. इस दौरान किसानों सहित संस्थानों को भी पुरस्कृत किया गया.

4 दिनों तक चले अखिल भारतीय किसान मेले में हजारों की संख्या में किसान, विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया. मेले में किसानों के लिए वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक खेती के गुर व अत्याधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई. आज मेले का समापन गांधी हॉल में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एके शुक्ला ने किया.

111वें अखिल भारतीय किसान मेले का रुद्रपुर में समापन

पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

इस दौरान उन्होंने कहा विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार को किसानों के साथ मिलकर उत्पादन नीति को सुनियोजित करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया इस किसान मेले में 9 कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसानों को जानकारी प्रदान की गयी. उन्होंने मेले में आये हुए छोटी जोत के कृषि यंत्रों की उपयोगिता की सराहना की. उन्होंने बताया इस बार का किसान मेला किसानों के लिए काफी खास रहा.

पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

बता दें चार दिवसीय मेले में विश्वविद्यालय के लगभग 20 लाख रूपये के बीज, पौधे व कृषि साहित्यों की बिक्री की गयी. उन्होंने बताया इस मेले में विभिन्न फर्मों, विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के छोटे-बड़े लगभग 350 स्टॉल लगाये गये थे. लगभग 10 हजार पंजीकृत एवं अपंजीकृत किसानों ने मेले का भ्रमण किया.

रुद्रपुर: 111वें अखिल भारतीय किसान मेले का आज समापन हो गया है. 4 दिनों तक चले मेले में हजारों की संख्या में किसानों ने शिरकत की. किसान मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज विश्वविद्यालय के गांधी हाल में आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. एके शुक्ला रहे. इस दौरान किसानों सहित संस्थानों को भी पुरस्कृत किया गया.

4 दिनों तक चले अखिल भारतीय किसान मेले में हजारों की संख्या में किसान, विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया. मेले में किसानों के लिए वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक खेती के गुर व अत्याधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई. आज मेले का समापन गांधी हॉल में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एके शुक्ला ने किया.

111वें अखिल भारतीय किसान मेले का रुद्रपुर में समापन

पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

इस दौरान उन्होंने कहा विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार को किसानों के साथ मिलकर उत्पादन नीति को सुनियोजित करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया इस किसान मेले में 9 कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसानों को जानकारी प्रदान की गयी. उन्होंने मेले में आये हुए छोटी जोत के कृषि यंत्रों की उपयोगिता की सराहना की. उन्होंने बताया इस बार का किसान मेला किसानों के लिए काफी खास रहा.

पढ़ें- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

बता दें चार दिवसीय मेले में विश्वविद्यालय के लगभग 20 लाख रूपये के बीज, पौधे व कृषि साहित्यों की बिक्री की गयी. उन्होंने बताया इस मेले में विभिन्न फर्मों, विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के छोटे-बड़े लगभग 350 स्टॉल लगाये गये थे. लगभग 10 हजार पंजीकृत एवं अपंजीकृत किसानों ने मेले का भ्रमण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.