ऋषिकेश: आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. ऋषिकेश में भी इस अवसर पर भगवान शिव के सिद्ध पीठ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तिरंगे के रंग में सजाया गया है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव की आराधना के लिए पहुंचते हैं. आज सुबह से ही शिलविंग की तस्वीर जमकर शेयर हो रही है.
-
Uttarakhand: Tricolor flowers offered to the deity during morning prayers at Rishikesh's Chandreshwar Mahadev Temple. #RepublicDay pic.twitter.com/m4VAfbOP5h
— ANI (@ANI) January 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand: Tricolor flowers offered to the deity during morning prayers at Rishikesh's Chandreshwar Mahadev Temple. #RepublicDay pic.twitter.com/m4VAfbOP5h
— ANI (@ANI) January 26, 2020Uttarakhand: Tricolor flowers offered to the deity during morning prayers at Rishikesh's Chandreshwar Mahadev Temple. #RepublicDay pic.twitter.com/m4VAfbOP5h
— ANI (@ANI) January 26, 2020
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. वही चंद्रेश्वर नगर में गंगा किनारे स्थित भगवान शिव के सिद्ध पीठ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर तीन रंगों के फूलों से शिवलिंग को सजाया गया है. तीन रंगों के फूलों के बीच शिवलिंग सजा हुआ है यह देखने में बिल्कुल तिरंगे की तरह ही लग रहा है. इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा आराधना करने के लिए पहुंचते हैं. सभी लोग यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ साथ यहां की तस्वीर भी लेने से नहीं चूक रहे हैं. इस तस्वीर को सभी लोग अपने परिचितों और सगे संबंधियों को खूब शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: OYO कंपनी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, होटल कारोबारियों ने थाने में दी तहरीर
चंदेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को तिरंगे के रूप में श्रृंगार होने की वजह से यहां पर भगवान शिव की भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति का माहौल भी बना हुआ है. लोग भगवान शिव से पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना कर रहे हैं.