टिहरीः डोबरा चांठी पुल से एक युवक ने टिहरी झील में छलांग लगा दी. युवक के झील में कूदने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कोटी कॉलोनी से जल पुलिस बोट लेकर झील में पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर झील में पानी ज्यादा होने के कारण युवक का पता नहीं चल सका. इसके अलावा अंधेरा होने की वजह से भी तलाश करने में परेशानी आ रही है.
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक डोबरा चांठी पुल (Dobra Chanti bridge) के ऊपर शांति साइड की तरफ से किसी से मोबाइल पर भी बात करता नजर आ रहा है. युवक कुछ देर पुल के किनारे बैठता है, फिर अचानक झील में छलांग (Youth jumped into Tehri) लगा देता है. अभी तक झील में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने युवक की पहचान के लिए सूचना जारी की है.
पुलिस ने सूचना जारी करते हुए अपील कF है कि कोई भी युवक को पहचानता हो तो वो इसकी जानकारी थाना चौकी इंचार्ज कोटी राजेंद्र सिंह रावत और लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत दे सकता है. जिससे युवक की शिनाख्त की जा सके और उसके परिजनों को सूचना दी जा सके. वहीं, खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ और जल पुलिस रात में भी युवक की तलाश में जुटी थी.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार