देहरादून: आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान 'आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ' थीम पर आधारित विषयों की जानकारी दी गई. इसमें विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और प्रस्तुतीकरण दिए गए. साथ ही स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले विषयों की भी जानकारी प्रदान की गई.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रदेश में इससे पहले कभी नियोजित कार्यक्रम नहीं हुआ करते थे, लेकिन इस बार पूरे राज्य के पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी, दवाओं और चिकित्सकों की कमी पूरी की जाएगी. ताकि लोगों को लगे कि स्वास्थ्य विभाग बेहतर काम कर रहा है. स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए जितने भी सुझाव आएंगे, उन पर सरकार अच्छे से अच्छा काम करेगी.
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा भारत सरकार की ओर से आवर प्लेनेट, आवर हेल्थ पर आधारित एक थीम आई है. क्योंकि, स्वास्थ्य सभी के लिए आवश्यक है, ऐसे में स्वास्थ विभाग अकेले इस काम को नहीं कर सकता है. लोगों का आज शुद्ध पेयजल, शुद्ध हवा चाहिए. कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था चाहिए. गर्मियों में फॉरेस्ट फायर की घटनाएं बढ़ जाती है. ऐसे में पूरा वातावरण धुंए से दूषित हो जाता है. इससे लोगों में रेस्पिरेट्री प्रॉब्लम होने लगती है. उसी तरह पीने का पानी जब शुद्ध नहीं होगा तो, पानी से जनित रोग होने लगते हैं, जो लोगों को बीमार कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जाना NIT उत्तराखंड का हाल, डायरेक्टर अवस्थी ने की मुलाकात
उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट सिस्टम में ईंधन का बहुत ज्यादा उपयोग होता है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को एक ऐसा बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम जनरेट करना चाहिए, जिससे लोग अपने लोकल व्हीकल से ना जाएं. यह तभी संभव हो पाएगा, जब हम अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. तभी हम स्वास्थ्य के प्रति अच्छा कर पाएंगे.
वहीं, टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल बौराड़ी में मरीजों को फल बांटे. उन्होंने मरीजों का हालचाल जानकर, उन्हें बेहतर इलाज देने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए. इसके बाद विधायक उपाध्याय ने अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने सीएमएस डॉ. अमित राय से अस्पताल में पीपीपी मोड पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल प्रबंधन के साथ एक बैठक सुनिश्चित की जाए. ताकि जनता की शिकायतों का दूर किया जा सके.