धनोल्टी: गंगोत्री हाईवे-94 पर रविवार दोपहर 1 बजे उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से ही बस चालक फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में बिचवीर सिंह सजवाण ने फोन में बताया कि उनके घर के पास एक बस ने उनके गाँव की दयाल्दी देवी पत्नी जोत सिंह उम्र (63) निवासी डाबरी(काण्डीखाल) को टक्कर मार दी है. जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई है. घटना के बाद से ही बस चालक फरार है.
येभी पढ़ें: डोईवाला: मुख्तार अब्बास नकवी ने मृतक व्यवसायी के परिजनों को दी सांत्वना, बंधाया ढांढस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची काण्डीखाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी ले जाया जा रहा है. घटना की सूचना कोतवाली SHO नई टिहरी को भी दी गई है. बस को सुरक्षा की दृष्टि से काण्डीखाल पुलिस चौकी में लाया गया है.