ETV Bharat / state

धनोल्टी: बस की चपेट में आने से महिला की मौत - ऋषिकेश न्यूज

गंगोत्री हाइवे-94 पर बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से ही बस चालक फरार बताया जा रहा है

bus hits women
बस
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:03 PM IST

धनोल्टी: गंगोत्री हाईवे-94 पर रविवार दोपहर 1 बजे उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से ही बस चालक फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में बिचवीर सिंह सजवाण ने फोन में बताया कि उनके घर के पास एक बस ने उनके गाँव की दयाल्दी देवी पत्नी जोत सिंह उम्र (63) निवासी डाबरी(काण्डीखाल) को टक्कर मार दी है. जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई है. घटना के बाद से ही बस चालक फरार है.

येभी पढ़ें: डोईवाला: मुख्तार अब्बास नकवी ने मृतक व्यवसायी के परिजनों को दी सांत्वना, बंधाया ढांढस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची काण्डीखाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी ले जाया जा रहा है. घटना की सूचना कोतवाली SHO नई टिहरी को भी दी गई है. बस को सुरक्षा की दृष्टि से काण्डीखाल पुलिस चौकी में लाया गया है.

धनोल्टी: गंगोत्री हाईवे-94 पर रविवार दोपहर 1 बजे उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से ही बस चालक फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में बिचवीर सिंह सजवाण ने फोन में बताया कि उनके घर के पास एक बस ने उनके गाँव की दयाल्दी देवी पत्नी जोत सिंह उम्र (63) निवासी डाबरी(काण्डीखाल) को टक्कर मार दी है. जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई है. घटना के बाद से ही बस चालक फरार है.

येभी पढ़ें: डोईवाला: मुख्तार अब्बास नकवी ने मृतक व्यवसायी के परिजनों को दी सांत्वना, बंधाया ढांढस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची काण्डीखाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी ले जाया जा रहा है. घटना की सूचना कोतवाली SHO नई टिहरी को भी दी गई है. बस को सुरक्षा की दृष्टि से काण्डीखाल पुलिस चौकी में लाया गया है.

Intro:बस की चपेट में आने से महिला की मौतBody: धनोल्टी
ब्रेकिगं

स्लग- बस की चपेट मे आने से महिला की मौत चालक फरार
एंकर- ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे- 94 पर उत्तरकाशी से श्रीनगर जा रही बस संख्या UK07 PC 0757 की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना रविवार करीब दोपहर 1 बजे की है दूरभाष पर हुई वार्ता में काण्डीखाल पुलिस के द्वारा बताया गया कि बिचवीर सिह सजवाण के द्वारा पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर के पास एक बस के द्वारा उनके गाँव की दयाल्दी देवी w/o जोत सिह उम्र 63 बर्ष निवासी डाबरी(काण्डीखाल) को टक्कर मार दी गई है जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची काण्डीखाल पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी ले जाया जा रहा है घटना की सूचना कोतवाली SHO नई टिहरी को भी दी गई है बस को सुरक्षा की दृष्टि से काण्डीखाल पुलिस चौकी में लाया गया है


Conclusion:ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे 94 पर बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई बच चालक मौके से फरार बताया जा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.