टिहरी: घनसाली के घुत्तू में चुगान के नाम पर जमकर पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि ये पट्टा सिर्फ चुगान के लिए स्वीकृत है. बावजूद इसके पोकलेन मशीन का प्रयोग कर खनन का कार्य किया जा रहा है. वहीं, एसडीएम घनसाली फेंचाराम का कहना है कि मामले की जांचकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि टिहरी जिले के घनसाली का घुत्तू पट्टा सिर्फ चुगान के लिए स्वीकृत है. जहां मशीनों का प्रयोग करना वर्जित है. लेकिन खनन की नियमों की धज्जियां उड़ाकर यहां पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. नदी के बीचों बीच अवैध तरीके से खनन की जा रही है.
पढ़ें: केदारनाथ में चमत्कार, बचे रह गए 'नाथ', शिव के आगे प्रकृति ने भी मानी हार
वहीं, एसडीएम घनसाली फेंचाराम का कहना है कि उक्त पट्टा चुगान के लिए ही स्वीकृत है. उन्होंने कहा कि पहले भी इस संबंधित शिकायत आई थी. जिसपर कार्रवाई भी गई है. ऐसे में दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.