ETV Bharat / state

खनन के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, चुगान की जमीन पर हो रहा मशीनों का प्रयोग

घनसाली के घुत्तू में चुगान के नाम पर पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है.

author img

By

Published : May 9, 2019, 3:54 PM IST

चुगान की जमीन पर मशीनों का प्रयोग.

टिहरी: घनसाली के घुत्तू में चुगान के नाम पर जमकर पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि ये पट्टा सिर्फ चुगान के लिए स्वीकृत है. बावजूद इसके पोकलेन मशीन का प्रयोग कर खनन का कार्य किया जा रहा है. वहीं, एसडीएम घनसाली फेंचाराम का कहना है कि मामले की जांचकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चुगान की जमीन पर मशीनों का प्रयोग.

बता दें कि टिहरी जिले के घनसाली का घुत्तू पट्टा सिर्फ चुगान के लिए स्वीकृत है. जहां मशीनों का प्रयोग करना वर्जित है. लेकिन खनन की नियमों की धज्जियां उड़ाकर यहां पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. नदी के बीचों बीच अवैध तरीके से खनन की जा रही है.

पढ़ें: केदारनाथ में चमत्‍कार, बचे रह गए 'नाथ', शिव के आगे प्रकृति ने भी मानी हार

वहीं, एसडीएम घनसाली फेंचाराम का कहना है कि उक्त पट्टा चुगान के लिए ही स्वीकृत है. उन्होंने कहा कि पहले भी इस संबंधित शिकायत आई थी. जिसपर कार्रवाई भी गई है. ऐसे में दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी: घनसाली के घुत्तू में चुगान के नाम पर जमकर पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि ये पट्टा सिर्फ चुगान के लिए स्वीकृत है. बावजूद इसके पोकलेन मशीन का प्रयोग कर खनन का कार्य किया जा रहा है. वहीं, एसडीएम घनसाली फेंचाराम का कहना है कि मामले की जांचकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चुगान की जमीन पर मशीनों का प्रयोग.

बता दें कि टिहरी जिले के घनसाली का घुत्तू पट्टा सिर्फ चुगान के लिए स्वीकृत है. जहां मशीनों का प्रयोग करना वर्जित है. लेकिन खनन की नियमों की धज्जियां उड़ाकर यहां पोकलेन मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. नदी के बीचों बीच अवैध तरीके से खनन की जा रही है.

पढ़ें: केदारनाथ में चमत्‍कार, बचे रह गए 'नाथ', शिव के आगे प्रकृति ने भी मानी हार

वहीं, एसडीएम घनसाली फेंचाराम का कहना है कि उक्त पट्टा चुगान के लिए ही स्वीकृत है. उन्होंने कहा कि पहले भी इस संबंधित शिकायत आई थी. जिसपर कार्रवाई भी गई है. ऐसे में दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:चुगान के लिए लिए गए पट्टे पे हो रहा जमकर मशीनो का प्रयोग।
उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियांBody:घनसाली विधानसभा में चुगान के नाम पर हो रहा जमकर पोकमेन मशीन का प्रयोग।
शाशन प्रशाषन की नाक के नीचे उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियां।

घनसाली एसडीएम फेंचाराम के अनुसार घनसाली के घुत्तू में ही केवल एक खनन का पट्टा स्वीकृत है।
चुगान के लिए निजी जमीन स्वीकृत है।
जमीन नदी से लगी भूमि है परंतु
जिस तरह से पोकमेन मशीन सीधे -सीधे नदी के बीचों बीच खनन का कार्य कर रही है उससे कही भी यह नही लगता है कि यहां पर मशीनों का प्रयोग वर्जित है।
खुद एसडीएम घनसाली फेंचाराम इस बात को कह रहे है कि उक्त पट्टा चुगान के नाम पर है तो फिर शाशन प्रशाषन की नाक के नीचे लंबे समय से यह किस तरह का कार्य हो रहा है।

लाखो करोड़ो रूपये की संपदा का खनन किया जा रहा है जबकि सामने ही देवंज गाँव संवेदनशील बना हुआ है।

सूत्रों के अनुसार यह कई लोगो द्वारा चलाया जा रहा है लिहाजा कोई भी इस बात पर कुछ भी कहने से परहेज करते है।

विसुअल खनन क्षेत्र
बाइट एसडीएम घनसालीConclusion:पट्टा चुगान का हो रहा है मशीनो ने जमकर अवैध खनन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.