टिहरीः जौनपुर ब्लॉक के कैंपटी-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर कफुल्लटा गदेरे के पास एक बार फिर भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है. इस कारण राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट को लेकर कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. ग्रामीणों को अब बरसात के सीजन में बड़े खतरे का डर सता रहा है.
![Tehri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11840527_838_11840527_1621576675303.png)
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश नौटियाल का कहना है कि पीएमजीएसवाई को लोग सड़क का मलबा नीचे गदेरे में फेंक रहे हैं. इस कारण गदेरे में झील बननी शुरू हो गई है. बारिश के कारण गदेरे में पानी का बहाव बढ़ जाएगा. इससे वहां जलभराव होगा और पानी एकत्रित होकर बड़ी झील बनने की आशंका है. उन्होंने बताया है कि झील में रिसाव के कारण नीचे ढाणा बाजार स्थित इंटर कॉलेज सहित कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. विभाग को जल्द इस कार्य की मरम्मत और मलबे को डंपिंग जोन में डंप करना चाहिए. गदेरे में पानी से बचाव के लिए चक डैम दीवार और गदेरे को खोलने की मांग की है.
![Tehri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11840527_316_11840527_1621576605462.png)
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश: मंदाकिनी नदी ने धारण किया विकराल रूप, नदी में समाया वाहन
वहीं इस मामले में पीएमजीएसवाई की अवर अभियंता नीतू चमोली का कहना है कि सड़क के ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टान से मलबा सड़क पर आया. जिसको जेसीबी से हटाया गया था. गदेरे में एकत्रित हुए पानी को खोला जा रहा है.