ETV Bharat / state

कफुल्लटा में ग्रामीणों ने की गदेरे को खोलने की मांग, यहां बनी है मलबे से झील - नीतू चमोली

टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के कैंपटी-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर कफुल्लटा गदेरे के पास कृत्रिम झील बनने से कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. इस पर PMGSY अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है.

Tehri
टिहरी
author img

By

Published : May 21, 2021, 11:42 AM IST

टिहरीः जौनपुर ब्लॉक के कैंपटी-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर कफुल्लटा गदेरे के पास एक बार फिर भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है. इस कारण राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट को लेकर कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. ग्रामीणों को अब बरसात के सीजन में बड़े खतरे का डर सता रहा है.

Tehri
PMGSY अधिकारियों की लापरवाही से बढ़ा खतरा

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश नौटियाल का कहना है कि पीएमजीएसवाई को लोग सड़क का मलबा नीचे गदेरे में फेंक रहे हैं. इस कारण गदेरे में झील बननी शुरू हो गई है. बारिश के कारण गदेरे में पानी का बहाव बढ़ जाएगा. इससे वहां जलभराव होगा और पानी एकत्रित होकर बड़ी झील बनने की आशंका है. उन्होंने बताया है कि झील में रिसाव के कारण नीचे ढाणा बाजार स्थित इंटर कॉलेज सहित कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. विभाग को जल्द इस कार्य की मरम्मत और मलबे को डंपिंग जोन में डंप करना चाहिए. गदेरे में पानी से बचाव के लिए चक डैम दीवार और गदेरे को खोलने की मांग की है.

Tehri
कफुल्लटा में सड़क के नीचे बन रही कृत्रिम झील

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश: मंदाकिनी नदी ने धारण किया विकराल रूप, नदी में समाया वाहन

वहीं इस मामले में पीएमजीएसवाई की अवर अभियंता नीतू चमोली का कहना है कि सड़क के ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टान से मलबा सड़क पर आया. जिसको जेसीबी से हटाया गया था. गदेरे में एकत्रित हुए पानी को खोला जा रहा है.

टिहरीः जौनपुर ब्लॉक के कैंपटी-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर कफुल्लटा गदेरे के पास एक बार फिर भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है. इस कारण राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट को लेकर कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. ग्रामीणों को अब बरसात के सीजन में बड़े खतरे का डर सता रहा है.

Tehri
PMGSY अधिकारियों की लापरवाही से बढ़ा खतरा

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश नौटियाल का कहना है कि पीएमजीएसवाई को लोग सड़क का मलबा नीचे गदेरे में फेंक रहे हैं. इस कारण गदेरे में झील बननी शुरू हो गई है. बारिश के कारण गदेरे में पानी का बहाव बढ़ जाएगा. इससे वहां जलभराव होगा और पानी एकत्रित होकर बड़ी झील बनने की आशंका है. उन्होंने बताया है कि झील में रिसाव के कारण नीचे ढाणा बाजार स्थित इंटर कॉलेज सहित कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. विभाग को जल्द इस कार्य की मरम्मत और मलबे को डंपिंग जोन में डंप करना चाहिए. गदेरे में पानी से बचाव के लिए चक डैम दीवार और गदेरे को खोलने की मांग की है.

Tehri
कफुल्लटा में सड़क के नीचे बन रही कृत्रिम झील

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश: मंदाकिनी नदी ने धारण किया विकराल रूप, नदी में समाया वाहन

वहीं इस मामले में पीएमजीएसवाई की अवर अभियंता नीतू चमोली का कहना है कि सड़क के ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टान से मलबा सड़क पर आया. जिसको जेसीबी से हटाया गया था. गदेरे में एकत्रित हुए पानी को खोला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.