ETV Bharat / state

टिहरी: मिनी बैंक से अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे ग्रामीण, जिलाधिकारी से मांगी मदद - District Magistrate Dr. B. Sangam Shanmugam News

जाखणीधार के ग्रामीणों ने ग्रामीण बचत केंद्र टिपरी पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.

Rural Savings Center Tipri News
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:02 PM IST

टिहरी: जिले के विकासखंड जाखणीधार के ग्रामीणों ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के तहत टिपरी में बनाए गए ग्रामीण बचत केंद्र पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बचत केंद्र खाताधारकों को धनराशि नहीं लौटा रहा है. कई बार शिकायत करने पर भी समस्या जस की तस बनी है.

वहीं खाताधारकों के दबाव को देखते हुए अब ग्रामीण बचत केंद्र को टिपरी के बजाय नंद गांव से संचालित किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए खाताधारकों की धन राशि लौटाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांगी मदद.

ग्राम प्रधान विरेंद्र पवार ने बताया कि ग्रामीण बचत केंद्र टिपरी में गांव के बलवीर सिंह पवार के 18 लाख, दीवान सिंह के नौ लाख, सुरेंद्र सिंह के नौ लाख, विक्रम सिंह के चार लाख, मखरा देवी के 80 हजार, जूरी देवी के 70 हजार, विक्रम सिंह के 50 हजार, पूनम देवी और इंदिरा देवी के 20-20 हजार, एफडी और सेविंग खातों के माध्यम से ग्रामीण बचत केंद्र में जमा हैं. लेकिन जरूरत के समय ग्रामीण अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. अब ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ग्रामीण बचत केंद्र के अध्यक्ष और सचिव ने टिपरी ग्रामीण बचत केंद्र को बंद कर बीते 30 नवंबर 2019 को नंदगांव शिफ्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

वहीं जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी: जिले के विकासखंड जाखणीधार के ग्रामीणों ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के तहत टिपरी में बनाए गए ग्रामीण बचत केंद्र पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बचत केंद्र खाताधारकों को धनराशि नहीं लौटा रहा है. कई बार शिकायत करने पर भी समस्या जस की तस बनी है.

वहीं खाताधारकों के दबाव को देखते हुए अब ग्रामीण बचत केंद्र को टिपरी के बजाय नंद गांव से संचालित किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए खाताधारकों की धन राशि लौटाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांगी मदद.

ग्राम प्रधान विरेंद्र पवार ने बताया कि ग्रामीण बचत केंद्र टिपरी में गांव के बलवीर सिंह पवार के 18 लाख, दीवान सिंह के नौ लाख, सुरेंद्र सिंह के नौ लाख, विक्रम सिंह के चार लाख, मखरा देवी के 80 हजार, जूरी देवी के 70 हजार, विक्रम सिंह के 50 हजार, पूनम देवी और इंदिरा देवी के 20-20 हजार, एफडी और सेविंग खातों के माध्यम से ग्रामीण बचत केंद्र में जमा हैं. लेकिन जरूरत के समय ग्रामीण अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. अब ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ग्रामीण बचत केंद्र के अध्यक्ष और सचिव ने टिपरी ग्रामीण बचत केंद्र को बंद कर बीते 30 नवंबर 2019 को नंदगांव शिफ्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

वहीं जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:टिहरी
उपभोक्ताओं ने लगाया मिनी बैंक पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है।Body:टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के ग्रामीणों ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति, बड़कोट, ग्रामीण बचत केंद्र टिपरी पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि खाताधारकों को बचत केंद्र धनराशि नहीं दे रहा है, कई बार शिकायत करने पर भी समस्या जस की तस बनी है। खाताधारकों के दबाव को देखते हुए ग्रामीण बचत केंद्र को टिपरी से बंद कर नंद गांव से संचालित किया जा रहा है। खाताधारकों ने धन राशि लौटाने की मांग की।

ग्राम प्रधान पिपरी विरेंद्र पवार के नेतृत्व में खाताधारकों ने डीएम से मुलाकात कर बताया कि ग्रामीण बचत केंद्र टिपरी में गांव के बलवीर सिंह पवार के 18 लाख, दीवान सिंह-सुरेंद्र सिंह के नौ-नौ लाख, विक्रम सिंह के चार लाख, मखरा देवी के 80 हजार, जूरी देवी के 70 हजार, विक्रम सिंह के 50 हजार, पूनम देवी- इंदिरा देवी के ₹20-20 हजार, एफडी और सेविंग खातों के माध्यम से जमा है। जरूरत पड़ने पर उन्हें पैसे नहीं दिए गए।
दबाव को देखते हुए अध्यक्ष सचिव ने टिपरी ग्रामीण बचत केंद्र को बंद कर 30 नवंबर 2019 को नंदगांव शिफ्ट कर दिया गया।

Conclusion: बताया कि खाताधारकों के लिए नंद गांव जा रहे हैं फिर भी उनके पैसे नहीं लौटाए जा रहे हैं वहीं जिलाधिकारी डॉ बी संगम षणमुगम ने प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

बाइट - ग्रामीण पुरुष
बाइट - वी षणमुगम, जिलाधिकारी टिहरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.