टिहरी: जौनपुर ब्लॉक के घोड़ाखुरी, मोगी, मसराज मोटर मार्ग का डामरीकरण खराब गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है. सड़क डामरीकरण की खराब गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) को कई बार शिकायत की. लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
बता दें कि टिहरी जिले के घोड़ाखुरी, मोगी, मसराज मोटर मार्ग का डामरीकरण का काम पीएमजीएसवाई के द्वारा किया गया है. 6 किमी मार्ग का डामरीकरण 4 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. ग्रामीणों ने मार्ग की गुणवत्ता को लेकर विभाग को कई बार शिकायत की लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को उखाड़कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा मोटर मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है. इस कारण सड़क की बुरी दशा हुई है.
पढ़ें- पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने चलाया हल, खेती को बताया स्वरोजगार का विकल्प
वहीं पीएमजीएसवाई के अधिकारी राजेश पंत ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 50 मीटर हिस्से को उखाड़कर दोबारा डामरीकरण किया गया. उन्होंने कहा कि डामरीकरण के नाम पर मिट्टी बिछा दी गई थी. जिसके कारण मोटर मार्ग आसानी से उखड़ रहा था. उन्होंने कहा कि मार्ग की खराब गुणवत्ता को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दे दिया गया है.