धनौल्टीः बीते कुछ महीनों से मणिपुर जातीय हिंसा में झुलस रहा है. इस बीच कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा था. वीडियो को देख लोगों का दिल दहल गया. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर हो गया है. इसी कड़ी में टिहरी में महिला कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मणिपुर सरकार का पुतला दहन किया.
मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता को लेकर टिहरी के कंडीसौड़ में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सुमेरी बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने कंडीसौड़ तिराहे पर मणिपुर सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा और मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग की.
ये भी पढ़ेंः जुबिन नौटियाल का छलका दर्द, कहा- 'मणिपुर मेरा दिल टूट गया, मानवता आज रो रही'
सुमेरी बिष्ट ने कहा कि मणिपुर के बिगड़ते हालातों को काबू करने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं पूरे देश में सामने आ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. जिसका एक उदाहरण उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड भी है. जिसके महीनों गुजर जाने के बाद भी सरकार वीआईपी का नाम उजागर नहीं कर पाई है.
इसके लिए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उनकी केंद्र सरकार से मांग है कि मणिपुर की सरकार को बर्खास्त किया जाए और सीएम एनबीरेन सिंह से इस्तीफा लिया जाए. क्योंकि, वहां के जो हालात हुए हैं, इसके लिए केंद्र की सरकार जिम्मेदार है. अभी तक वहां पर हालात जब के तस बने हुए है.