ETV Bharat / state

प्रह्लाद जोशी ने टिहरी झील में उठाया बोटिंग का लुत्फ, केंद्र योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सोमवार को टिहरी में थे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी के साथ उन्होंने टिहरी झील में बोटिंग का मजा भी लिया और यहां लोगों की समस्या भी सुनीं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी रविवार शाम को ही उत्तराखंड पहुंचे थे.

Union Minister Prahlad Joshi
प्रह्लाद जोशी ने टिहरी झील में उठाया बोटिंग का लुत्फ
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 6:57 PM IST

टिहरी: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने टिहरी झील में बोटिंग का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने बोट संचालकों की समस्याएं भी सुनीं. इससे पहले उन्होंने फीट ऑफ इंडिया के तहत टिहरी की कोटी कॉलोनी से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सफाई अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया.

इस दौरान लाभार्थियों ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को बताया कि कैसे केंद्र की योजनाओं से उनके जीवन में खुशहाली आई है. अधिकांश लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और आयुष्मान भारत योजना को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी व गेम चेंजर योजना बताया है. बीते 8 सालों में गरीब, अपवंचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने कई फैसले लिए हैं.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का उत्तराखंड दौरा, CM धामी ने की मुलाकात, टिहरी में करेंगे प्रवास

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिशा की बैठक में शिरकत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. साथ ही कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही है. भारत ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर अपने वैज्ञानिकों का हुनर दुनिया को दिखाया है.

Union Minister Prahlad Joshi
टिहरी में कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्र की योजना का लाभ लेने वाली जाखणीधार के भौनियाड़ गांव की ललिता लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उसका पक्का मकान तैयार हुआ है. 1.30 लाख अनुदान के अलावा मनरेगा से 95 दिन का रोजगागार कुल 19300 रूपये मिले हैं. इसके अलावा करीब ढ़ाई लाख रुपये बैंक से लोन लिया.

नई टिहरी की राइसा बेगम ने कहा कि पति के मरने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने 2 लाख रुपये का अनुदान देकर उनका पक्का मकान तैयार किया. राइसा बेगम ने बच्चों के लिए रोजगार की मांग रखी.
पढ़ें- National Herald Case पर बोले सीएम धामी, 'बचने के लिए धरने का सहारा ले रही कांग्रेस'

बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी ने बताया कि आज गरीब और आम किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहा है. वह टकटकी लगाए रहता है कि मोदी वाला पैसा बैंक में आया कि नहीं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम डोभाल ने सामग्री को सीधे केंद्रों पर पहुंचाने की मांग रखी. ममता पंत ने मातृ वंदना योजना से मिले लाभ, यशपाल नेगी और कुशाल सिंह रावत ने स्वच्छ भारत मिशन में बने शौचालय की जानकारी दी.

जल जीवन मिशन के तहत पाटा गांव के दिनेश चमोली ने बताया कि गांव के 95 प्रतिशत परिवार हर घर नल से जुड़ गए हैं, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र सरकार ने 3.60 लाख करोड़ इसके लिए बजट रखा है. इसके अलावा महिला स्वयंसहायता समूहों ने भी उनसे संवाद किया.

टिहरी: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने टिहरी झील में बोटिंग का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने बोट संचालकों की समस्याएं भी सुनीं. इससे पहले उन्होंने फीट ऑफ इंडिया के तहत टिहरी की कोटी कॉलोनी से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सफाई अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया.

इस दौरान लाभार्थियों ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को बताया कि कैसे केंद्र की योजनाओं से उनके जीवन में खुशहाली आई है. अधिकांश लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और आयुष्मान भारत योजना को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी व गेम चेंजर योजना बताया है. बीते 8 सालों में गरीब, अपवंचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने कई फैसले लिए हैं.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का उत्तराखंड दौरा, CM धामी ने की मुलाकात, टिहरी में करेंगे प्रवास

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिशा की बैठक में शिरकत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. साथ ही कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही है. भारत ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर अपने वैज्ञानिकों का हुनर दुनिया को दिखाया है.

Union Minister Prahlad Joshi
टिहरी में कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्र की योजना का लाभ लेने वाली जाखणीधार के भौनियाड़ गांव की ललिता लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उसका पक्का मकान तैयार हुआ है. 1.30 लाख अनुदान के अलावा मनरेगा से 95 दिन का रोजगागार कुल 19300 रूपये मिले हैं. इसके अलावा करीब ढ़ाई लाख रुपये बैंक से लोन लिया.

नई टिहरी की राइसा बेगम ने कहा कि पति के मरने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने 2 लाख रुपये का अनुदान देकर उनका पक्का मकान तैयार किया. राइसा बेगम ने बच्चों के लिए रोजगार की मांग रखी.
पढ़ें- National Herald Case पर बोले सीएम धामी, 'बचने के लिए धरने का सहारा ले रही कांग्रेस'

बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी ने बताया कि आज गरीब और आम किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहा है. वह टकटकी लगाए रहता है कि मोदी वाला पैसा बैंक में आया कि नहीं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम डोभाल ने सामग्री को सीधे केंद्रों पर पहुंचाने की मांग रखी. ममता पंत ने मातृ वंदना योजना से मिले लाभ, यशपाल नेगी और कुशाल सिंह रावत ने स्वच्छ भारत मिशन में बने शौचालय की जानकारी दी.

जल जीवन मिशन के तहत पाटा गांव के दिनेश चमोली ने बताया कि गांव के 95 प्रतिशत परिवार हर घर नल से जुड़ गए हैं, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र सरकार ने 3.60 लाख करोड़ इसके लिए बजट रखा है. इसके अलावा महिला स्वयंसहायता समूहों ने भी उनसे संवाद किया.

Last Updated : Jun 13, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.