धनौल्टी/खटीमा/देहरादूनः टिहरी के धनौल्टी में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमे दो मरीज तहसील कर्मचारी हैं. इससे पहले 3 अप्रैल को एक होटल में दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. धनौल्टी की तहसीलदार शिप्रा वर्मा ने बताया कि तहसील कार्यालय के कानूनगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही तहसील कार्यालय को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है.
धनौल्टी अस्पताल के डॉ. अनुभव नौडियाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इलाके में 3 अप्रैल को रैपिड टेस्टिंग की गई थी. जिनमें दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड अस्पताल नरेन्द्रनगर भेज दिया गया था. इसके बाद 4 अप्रैल को 53 लोगों का RTPCR टेस्ट करवाया गया. जिसमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई. सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 791 नए संक्रमित, 7 मरीजों की मौत
उधर खटीमा में भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए जोर दिया जा रहा है. इसी तर्ज पर सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर स्थित नगरा तराई गांव में स्वास्थ्य विभाग ने सीमांत क्षेत्र के नागरिकों के लिए खटीमा का चौथा वैक्सीनेशन सेंटर खोला.
देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत चौकी सब्भावाला, दर्रारेट चैक पोस्ट और थाना विकास नगर क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाल चैक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने बाहर से आने वाले वाहनों और व्यक्तियों की दर्रारेट व कुल्हाल में हो रही चेकिंग के साथ उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्थानों पर स्थापित किए गए मेडिकल कैंपों के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान एसएसपी ने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए चेकिंग की कार्रवाई की जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लावरवाही न बरती जाए.